Virat Kohli Will Get Special Responsibility In T20 World Cup 2024

Virat Kohli: इन दिनों क्रिकेट फैंस के सिर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की खुमारी चढ़ी हुई है। लगभग हर दिन सांसें थाम देने वाले मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इस रंगा रंग टूर्नामेंट के साथ ही इसी साल खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) को लेकर सुगबुगाहटें शुरू हो चुकी हैं।

टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) पहले ही साफ़ कर चुके हैं, आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले खिलाड़ियों को ही आगामी मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया में शामिल किया जाएगा। मगर इसी बीच न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है।

Virat Kohli को मिलेगी खास जिम्मेदारी

Virat Kohli
Virat Kohli

आईपीएल 2024 में विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं। वे इस समय ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं। कोहली का खेल देख न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी साइमन डुल (Simon Doull) काफी प्रभावित हुए हैं और उनका मानना है कि विराट को टी20 वर्ल्ड कप में ओपनिंग करनी चाहिए। साइमन ने क्रिकबज के साथ बातचीत करते हुए कहा,

“विराट कोहली को पारी की शुरुआत करनी चाहिए। मेरी टीम में रिंकू सिंह भी हैं, लेकिन अगर कोहली नंबर 3 पर खेलते हैं, तो स्टार फिनिशर की कमी खलेगी। विराट को रोहित का पार्टनर बनाया जा सकता है, क्योंकि यह उनके लिए सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी स्थिति है। उनकी टाइमिंग बहुत अच्छी रहती है और उनमे बाउंड्री मारने की क्षमता भी है। स्पिनरों के खिलाफ खेलना विराट के लिए सबसे अच्छा विकल्प नहीं है।”

यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन 10 नामों पर लगी मुहर, 5 खिलाड़ियों की जगह के लिए इन 9 नामों के बीच भिड़ंत जारी

साइमन डुल ने चुना भारत का बल्लेबाजी क्रम

Simon Doull
Simon Doull

पूर्व कीवी खिलाड़ी ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम का भी चुनाव किया, जिसमें उन्होंने कई चौंकाने वाले खिलाड़ियों को शामिल किया तथा कई बड़े प्लेयर्स को ड्रॉप कर दिया। साइमन ने कहा,

“मुझे पता है कि यह एक बेवकूफी भरी भविष्यवाणी लगती है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यशस्वी जयसवाल प्लेइंग इलेवन में जगह बना सकते हैं। सैमसन को नंबर 3 पर, सूर्यकुमार को नंबर 4 पर, दुबे और रिंकू को 5 और 6 पर और रविंद्र जडेजा को 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करनी चाहिए।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए आईपीएल में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं और इस सीजन उन्होंने अब तक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। किंग कोहली ने आईपीएल 2024 में खेले 6 मुकाबलों में 79.75 की शानदार औसत और 141.77 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 316 रन बना लिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक और 1 शानदार शतक निकला। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले हालिया मुकाबले में विराट कुछ ज्यादा कमाल नहीं दिखा सके। वे केवल 9 गेंदों पर 3 रन बनाकर आउट हो गए।

यह भी पढ़ें : सालों बाद शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार पर किया बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘उसने मेरे साथ शारीरिक संबंध और फिर मुझे दर्द में..’ 

"