Virat Kohli: टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के खत्म होने के साथ ही टी20 इंटरनेशनल से सन्यांस का ऐलान कर दिया। अब संभावना है कि वे अगले कुछ महीनों तक खेल के मैदान पर नजर नहीं आएंगे। इसी बीच एक हैरान करने वाली खबर सामने आई।
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि विराट (Virat Kohli) भारत छोड़ने का मन बना रहे हैं। अब इस मामले में एक पूर्व पाकिस्तान दिग्गज से सनसनी खेज बयान दिया है। आइये आपको पूरे मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।
पाकिस्तान जाएंगे Virat Kohli!

आईसीसी का अगला इवेंट चैंपियंस ट्रॉफी 2025 है, जिसका आयोजन फरवरी – मार्च में पाकिस्तान में किया जाना है। मगर हालिया मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए राजी नहीं है और वे एशिया कप 2023 की तरह टूर्नामेंट को हायब्रिड मॉडल में आयोजित करवाने की मांग कर रहे हैं। इसके अनुसार भारतीय टीम अपने मैच पाकिस्तान की बजाए यूएई और श्रीलंका में खेल सकती है। इस खबर के सामने आने से पाकिस्तान में खलबली मच गई है और वे विराट कोहली (Virat Kohli) समेत पूरी टीम इंडिया से पाकिस्तान आने की गुहार लगा रही है।
पाकिस्तानी दिग्गज ने लगाई गुहार

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी शाहिद अफरीदी ने न्यूज़ 24 के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि खेल को राजनीति से दूर रखा जाना चाहिए। भारतीय टीम टीम पाकिस्तान आएगी, तो उन्हें यहां बहुत प्यार और सम्मान मिलेगा। विराट कोहली (Virat Kohli) को पाकिस्तान में काफी पसंद किया जाता है।
अफरीदी ने आगे कहा कि दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ खेले, इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। भारतीय खिलाड़ी हमारे यहाँ आएं और पाकिस्तान वाले वहां खेलने जाएं। पाकिस्तान आने पर विराट कोहली भारत का प्यार भूल जाएंगे। वह मेरे भी पसंदीदा खिलाड़ी हैं।
पाकिस्तान नहीं जाती टीम इंडिया

वर्ष 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले के बाद से भारतीय टीम ने पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है। हालांकि, वे आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। इसके बावजूद बसीसीआई टीम इंडिया को पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता। एशिया कप 2023 की मेजबानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन भारतीय टीम ने सुरक्षा कारणों ने पडोसी देश जाने से इनकार कर दिया था। इसके बाद टूर्नामेंट को हायब्रिड मॉडल में आयोजित करवाया गया और टीम इंडिया ने सेमीफाइनल और फाइनल समेत अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले।
यह भी पढ़ें : ससुर की वजह से दादागिरी दिखा रहे हैं शाहीन अफरीदी, कोच के साथ की बदतमीजी, PCB ने लिया कड़ा एक्शन