Virat Kohli Will Not Be Able To Win Ipl 2025 Due To These 3 Reasons
Virat Kohli will not be able to win IPL 2025 due to these 3 reasons

IPL 2025 : आरसीबी का प्रदर्शन आईपीएल में हमेशा चर्चा का विषय बना रहता है। हालांकि उनकी टीम में बेहतरीन खिलाड़ी और बड़े नाम शामिल होने के बावजूद यह टीम अब तक एक बार भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाई है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने से पहले ही एक बार फिर आरसीबी के प्रदर्शन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। सीजन 18 के शुरू होने से पहले ही ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बंगलूरू का ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह सकता है। इसी कड़ी में आइए जानते है उन 3 कारणों के बारे में जिनकी वजह से खिताब जीतने से चूक सकती है विराट कोहली की टीम। 

इन 3 कारणों से IPL 2025 में हार सकती है RCB

1. असंतुलित टीम चयन और कमजोर बल्लेबाजी 

Ipl 2025
Ipl 2025

RCB की बल्लेबाजी की बात करें तो वो अक्सर मजबूत दिखती है। लेकिन कई बार टीम में संतुलन की कमी देखने को मिलती है। अगर टीम के सलामी बल्लेबाज शुरुआती विकेट खोने के बाद दबाब में आते है, तो यह टीम के प्रदर्शन पर असर डाल सकता है। खास कर अगर टीम के बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहते है तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम की हार हो सकती है। 

2. कमजोर गेंदबाजी और डेथ ओवर की समस्याएं 

Ipl 2025
Ipl 2025

आपको बता दें RCB की गेंदबाजी हमेशा से ही एक चिंता का विषय रही है। खासकर डेथ ओवर्स में। टीम ने इस बार आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए जैसे हर्षल पटेल और सिराज जैसे प्रमुख गेंदबजो को अपने स्वॉर्ड में शामिल नहीं किया है। जो उनके लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती है। इसके आलवा अगर टीम के प्रमुख गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं करते है, तो विपक्षी  सामने वाली टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो सकती है। गेंदबाजी में गति, नियंत्रण भी कभी-कभी टीम की हार का बड़ा कारण बन जाती है। 

3. दबाब और मेंटली स्टेबिलिटी में कमी 

Ipl 2025
Ipl 2025

आईपीएल में टॉप पर पहुचने के बाद भी कई बार इस टीम को चोकिंग का सामना करना पड़ा है, खासकर महत्वपूर्ण मैचों में। ऐसे में टीम पर प्रेशर बढ़ने पर कभी-कभी खिलाड़ियों की मानसिक मजबूती कम पड़ जाती है, जिससे टीम मैच हार जाती है। ऐसे में अगर आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टीम अहम और बड़े मैचों में मानसिक मजबूती नहीं दिखा पाई, तो उन्हे करारी हार का सामना करना पड़ सकता है। 

रोहित शर्मा की नन से आंखें हुई चार, सरेआम पार्टी में किया था अपने प्यार का इजहार, वायरल हुई तस्वीरें

"