Virat Kohli: भारतीय टीम ने बीते रोज साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में लगातार आठवीं जीत दर्ज की। इस मैच में उनकी टीम की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना 49वां शतक जड़ा। बता दें कि उन्होंने इस शतक के साथ एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड के भी बराबरी कर ली। उनकी पारी की बदौलत भारत ने एक और बड़ी जीत दर्ज की। हालांकि इसी दरमियां पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने कोहली को लेकर एक अजीबोगरीब बयान देकर सनसनी मचा दी है।
पोंटिंग ने Virat Kohli को लेकर दिया अटपटा बयान

विराट कोहली (Virat Kohli) इस आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के दौरान शानदार फॉर्म में रहे हैं। टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वालों की सूची में वह क्विंटन डिकॉक के बाद दूसरे पायदान पर मौजूद हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अब तक इस टूर्नामेंट में दो शतक जड़ने के अलावा 83, 95 और 88 रनों की बेहतरीन पारियां भी खेली हैं। पिछले दिनों अपने जन्मदिन के दिन उन्होंने अपने फैंस को 49वें शतक का तोहफा दिया। उनके बेहतरीन फॉर्म को देखते हुए रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने स्टार स्पोर्ट्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा,
”भारतीय प्रशंसकों के अलावा कोई भी क्रिकेट प्रशंसक नहीं चाहेगा कि विराट कोहली अगला विश्व कप खेलें।”
भारतीय टीम का अगला मैच अब इस टीम के साथ

टीम इंडिया का आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में अब तक का अभियान काफी जबरदस्त रहा है। उन्होंने अब तक आठ मुकाबले खेले हैं जिसमें से सभी मुकाबलों में उन्हें जीत हासिल हुई है। बता दें कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बनी। अंक तालिका पर नजर डालें तो 16 अंकों के साथ वह प्वॉइंट्स टेबल के शिखर पर मौजूद है। उनका अगला मैच नीदरलैंड के खिलाफ होगा। 12 नवंबर को यह मैच खेला जाएगा। बैंगलोर का चिन्नास्वमी स्टेडियम इस मुकाबले की मेजबानी करेगा।
शार्दुल ठाकुर की जीवनी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, फैमिली और कुछ रोचक तथ्य