Virat-Kohli-Will-Not-Play-With-Team-India

Virat Kohli : 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) अब भारतीय टीम (Team India) का हिस्सा नहीं रहेंगे। लेकिन क्रिकेट के मैदान से उनका नाता अभी खत्म नहीं हुआ है। कोहली अब एक नए रोल में, नई जर्सी में नजर आ सकते हैं। वह जल्द ही इंग्लैंड में बल्ला थामे चौके-छक्कों की बरसात करते दिख सकते हैं, जहां एक विदेशी टीम उन्हें साइन करने के बेहद करीब है।

इंग्लैंड के मैदानों पर दिखेगा Virat Kohli का जलवा!

Virat Kohli

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) अब इंग्लैंड की प्रसिद्ध काउंटी क्रिकेट में कदम रखने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इंग्लैंड की नामी काउंटी टीम मिडिलसेक्स ने कोहली को अपने साथ जोड़ने का मन बना लिया है।

टीम चाहती है कि विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड के घरेलू वनडे टूर्नामेंट मेट्रो बैंक कप में उनके लिए खेलें। इस डील में MCC भी मिडिलसेक्स के साथ साझेदारी को तैयार है, ताकि एक बार फिर क्रिकेट प्रेमी लॉर्ड्स पर कोहली की क्लासिक बल्लेबाज़ी का लुत्फ उठा सकें।

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान की वजह से BCCI ने लिया बड़ा फैसला, एशिया कप 2025 में नहीं खेलेगी टीम इंडिया

विदेशी लीग खेलने की मिलेगी छूट?

फिलहाल विराट कोहली (Virat Kohli) बीसीसीआई के अनुबंध में हैं, जिससे वे इंग्लैंड के फ्रेंचाइज़ी टूर्नामेंट जैसे T20 ब्लास्ट या ‘द हंड्रेड’ में नहीं खेल सकते। लेकिन काउंटी चैंपियनशिप और मेट्रो बैंक कप जैसे पारंपरिक फॉर्मेट्स में खेलने की अनुमति दी जा सकती है।

अगर यह डील तय होती है, तो विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ केन विलियमसन के साथ मिडिलसेक्स के मिडिल ऑर्डर में जोड़ी बनाते नजर आएंगे। इससे पहले मिडिलसेक्स टीम एबी डिविलियर्स जैसे सितारों को भी अपने साथ जोड़ चुकी है।

इसके अलावा, विराट कोहली (Virat Kohli) और जेम्स एंडरसन की प्रसिद्ध राइवलरी भी फिर से देखने को मिल सकती है, क्योंकि मिडिलसेक्स का मुकाबला इस बार एंडरसन की टीम लंकाशायर से होना है।

2018 की अधूरी कहानी अब हो सकती है पूरी

गौरतलब है कि 2018 में भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लिश काउंटी टीम सरे के लिए साइन किया था, लेकिन गर्दन की चोट की वजह से वह उस समय नहीं खेल पाए थे। इस बार फैंस को उम्मीद है कि कोहली इंग्लैंड की पिचों पर बल्ले से एक नई कहानी लिखेंगे।

टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद भी विराट कोहली (Virat Kohli) का क्रिकेट सफर थमा नहीं है। अब वह काउंटी क्रिकेट के जरिए एक बार फिर खुद को नए रोल में साबित करने को तैयार हैं, और फैंस को एक बार फिर उनके क्लास और करिश्मे का इंतजार है।

यह भी पढ़ें-‘उसने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया…..’ नेहल- शशांक को किनारे कर इस खिलाड़ी ने मुरीद हुए कप्तान श्रेयस अय्यर, बंधे तारीफों के पुल