Virat Kohli: टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ अब पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला खेलने उतरेगी। इस मैच में उनकी कोशिश जीत के साथ श्रृंखला में अपना दबदबा बनाने की होगी। हालांकि मेहमान टीम भी पलटवार करने का माद्दा रखती है। इसी बीच टीम इंडिया के खेमे के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अब अगले दो मैचों से भी बाहर हो गए हैं। बता दें कि उन्होंने पहले दो टेस्ट से भी अपना नाम वापस ले लिया था। इसके पीछे क्या वजह है, इसका बड़ा खुलासा हुआ है।
पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं Virat Kohli
भारत और इंग्लैंड जब 15 फरवरी को राजकोट में तीसरा टेस्ट खेलने उतरेगी, तो विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। दरअसल बीते दिन ऐसी खबरें आई कि यह खिलाड़ी तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। बता दें कि कोहली ने पहले दो मैचों से अपना नाम वापस ले लिए था। बीसीसीआई ने अपने अधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी देते हुए बताया था कि उन्होंने निजी कारणों से छुट्टी ली है। साथ ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने फैंस से यह अपील भी की थी कि वह दिग्गज क्रिकेटर की निजता का लिहाज करें। अब ऐसी संभावनाएं है कि विराट पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 64 साल का ये एक्टर है एमएस धोनी और सचिन तेंदुलकर का बिजनेस पार्टनर,नेटवर्थ सुन पैरो तले खिसक जाएगी जमीन
Virat Kohli के बाहर होने का कारण आया सामने
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से अपना नाम क्या वापस लिया, सोशल मीडिया पर अटकलों का बाजार गर्म हो गया। कुछ लोगों का कहना था कि उनकी मां गंभीर रूप से बीमार हैं। इसी के चलते भारतीय खिलाड़ी वापस लौट गए। हालांकि विराट के भाई ने इन खबरों का खंडन किया। वहीं उनके दोस्त और पूर्व आरसीबी के साथी एबी डीविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर यह दावा किया था कि भारतीय क्रिकेटर दुबारा पिता बनने जा रहे हैं। वहीं अब एबी अपने ही बयान से पलट गए। उन्होंने इसपर सफाई देते हुए कहा, “मैंने एक भयानक गलती की, गलत जानकारी साझा की जो बिल्कुल भी सच नहीं थी। कोई नहीं जानता कि विराट कोहली के साथ क्या हो रहा है।” यानि कोई और बड़ी वजह है जिसकी वजह से कोहली ने खुद को क्रिकेट से दूर कर लिया है।