Virender Sehwag: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) के पहले मैच में भले ही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना जरूर करना पड़ा था, लेकिन इस मैच में टीम के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) के प्रदर्शन से टीम मैनेजमेंट को जरूर खुशी महसूस हुई होगी। बता दें कि मैच में गायकवाड़ ने 92 रनों की शानदार पारी खेली और इसके बदौलत वे इस सीजन में आरेंज कैप की रेस में भी इस वक्त टॉप पर मौजूद हैं। उनके इसी प्रदर्शन के दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) भी मुरीद हो गए।
टीम में मौके नहीं मिलने पर हैरान

आपको बताते चलें कि भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज और दिग्गज क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने क्रिकबज से बातचीत में माना कि वह ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय टीम में अधिक मौके नहीं मिलने से बेहद हैरान थे। बता दें कि आईपीएल 2021 में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत गायकवाड़ को टीम इंडिया में जगह दी गई थी।
लेकिन, टीम में मौका मिलने के बावजूद भी वे कुछ खास कमाल नहीं कर सके थे। ऋतुराज गायकवाड़ (Rituraj Gaikwad) ने अभी तक कुल 9 टी20 मैच तथा एक वनडे मैच खेला है, मगर वे सिर्फ 135 रन ही बना पाए हैं। खराब प्रदर्शन के कारण ही गायकवाड़ को टीम से बाहर कर दिया गया था। मगर आईपीएल के पहले मैच में उनकी पारी से सभी हैरान रह गए हैं।
बैसाखी के सहारे भारत से विदा हुए केन विलियमसन, फैंस के लिए कह गए रुला देने वाली बात
ऋतुराज के फैन बने सहवाग

गौरतलब है हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि यह अर्द्धशतक बनाने के बारे में नहीं है, ऋतुराज जो करता है उस को शतक में बदल देता है। यही उसे बेहद खास बनाता है। जब उन्होंने दो सीजन पहले चैन्नई के लिए रन बनाए थे, तब गायकवाड़ ने एक शतक भी लगाया था। यदि यह सीजन गायकवाड़ का अच्छा रहा तो उनको भारतीय टीम में वापसी के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। मुझे तो यह भी लगता है कि चैन्नई की टीम की कप्तानी के लिए रुतुराज गायकवाड़ ही एमएस धोनी के आदर्श उत्तराधिकारी हैं।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: फाफ ड्यू प्लेसी ने लिया इस साल के आईपीएल का सबसे शानदार कैच, वीडियो वायरल