Virender Sehwag Gave A Sharp Statement While Retaliating On Shoaib Akhtar
Virender Sehwag gave a sharp statement while retaliating on Shoaib Akhtar

भारत को पाकिस्तान के क्रिकेट दिग्गजों के बीच हमेशा से ही बहस होती हुई देखि गई है। दोनों ही देशों के पूर्व खिलाड़ी हो या नए खिलाड़ी हो, तबही कई बार एक-दूसरे पर बयानबाजी करते हुए नजर आते हैं। इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) का एक बयान सामने आया है। इसमें सहवाग ने पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के पुराने बयान पर अपना पलटवार करते हुए करारा जवाब दिया है। इस पलटवार के बाद से ही वीरू भारतीय मीडिया सहित पाकिस्तानी मीडिया में चर्चा में बने हुए हैं।

अख्तर ने वीरू पर किया था कटाक्ष

&Quot;जितने मेरे सिर पर बाल है उतने उसके....&Quot; अपने सबसे बड़े दुश्मन शोएब अख्तर पर पलटवार करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने दिया तीखा बयान 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को लेकर एक नफरती बयान देते हुए कहा था कि जीतने वीरू के सिर पर बाल नहीं होंगे, उससे कई ज्यादा मेरे पास नोट और पैसा है। हालाँकि तब वीरू ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

अब वीरेंद्र सहवाग ने अख्तर के बयान का करारा जवाब दिया है, जिसने दोनों देशों की खटास पर फिर से नींबू छिड़क दिया है। वीरेंद्र सहवाग ने यह बयान लोकप्रिय एंकर गौरव कपूर के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में दिया है। शॉ में वीरू से पूछा गया कि आपलोग (शोएब और वीरू को लेकर) ग्राउंड पर खूब गाली-गलौज करते हो मगर क्या दोनों के बीच जरा सी भी दोस्ती है?

सहवाग ने दिया करारा जवाब

&Quot;जितने मेरे सिर पर बाल है उतने उसके....&Quot; अपने सबसे बड़े दुश्मन शोएब अख्तर पर पलटवार करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने दिया तीखा बयान 

वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने इस सवाल का जवाब बड़े ही मजेदार अंदाज में दिया। उन्होंने कहा कि जहां प्यार है वहां मजाक और दोस्ती तो रहती ही है। शोएब अख्तर से मेरी 2003-04 से लेकर अभी तक गहरी दोस्ती है। हम वहां (पाकिस्तान) दो बार गए हैं, वे दो बार यहाँ (भारत) आए हैं। दोस्ती है और हम एक दूसरे की अक्सर टांग भी खींचते हैं। अख्तर ने एक बार बयान दिया था कि वीरेंद्र सहवाग के सिर पर जितने बाल हैं, उससे बहुत ज्यादा तो मेरे पास नोट हैं। मैं उनसे यह कहना चाहूंगा कि अब मेरे बालों की लटें तेरी नोटों की गड्डियों से कहीं ज्यादा हो चुकी हैं।

 

इसे भी पढ़ें:- शुभमन गिल नहीं बल्कि चेन्नई सुपर किंग्स के इस खिलाड़ी को वसीम अकरम ने बताया अगला स्टार

अचानक चमकी डिविलियर्स की किस्मत, अफ्रीका नहीं बल्कि इस कमजोर टीम ने विश्व कप में दी जगह