&Quot;2007 वनडे विश्वकप की हमारी टीम&Quot; वीरेंद्र सहवाग ने खोला बड़ा राज, बताई कैसे हुई हार

भारतीय टीम के पास इस साल आईसीसी ट्रॉफी जीतने के दो बड़े अवसर हैं। जबकि विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ) इस महीने के शुरुआत में ही होने वाली है। भारत अक्टूबर-नवंबर में एकदिवसीय विश्व कप की मेजबानी करेगा। भारत ने अंतिम बार 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था। जिसके बाद से लगातार टीम 2015 और 2019 के विश्व कप में सेमीफाइनल मैचों में हार कर बाहर हुई हैं। वहीं 2007 के विश्व कप में भारत ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था, जिसको लेकर अब वीरेंद्र सहवाग ने प्रतिक्रिया दी है।

सहवाग ने किए पुराने दिन याद

&Quot;2007 वनडे विश्वकप की हमारी टीम&Quot; वीरेंद्र सहवाग ने खोला बड़ा राज, बताई कैसे हुई हार

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक और सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कभी नहीं भूलने वाले उस विश्व कप को याद किया, जिसमें भारतीय टीम बंगलादेश और श्रीलंका से हारकर ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया था। उस शर्मनाक विश्व कप को कोई भी भारतीय क्रिकेट फैन कभी भी भुला नहीं सकता है।

वीरेंद्र सहवाग ने उस दौर को याद करते हुए कहा कि 2007 के विश्व कप में भारतीय टीम दुनिया में सर्वश्रेष्ठ थी, यही वजह है कि 2003 में अंतिम हार से भी ज्यादा चोट 2007 में लगी थी। बता दें कि 2007 में टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे और इसमें भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों में सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, एमएस धोनी और अनिल कुंबले शामिल थे।

सहवाग ने टीम की तारीफ की

&Quot;2007 वनडे विश्वकप की हमारी टीम&Quot; वीरेंद्र सहवाग ने खोला बड़ा राज, बताई कैसे हुई हार

उस समय को याद करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने ने ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस पर गौरव कपूर को बताया कि आपको इस समय भारत से बेहतर टीम नहीं मिलेगी, पहले या बाद में भी। 2003 में हम फाइनल हार गए, 2011 में हम फाइनल मैच जीत गए, लेकिन हमारे पास इतने बड़े नाम कभी नहीं थे। हम उस विश्व कप में 2 मैच हारे, 1 जीता और वह भी बरमूडा के खिलाफ।

सहवाग ने कहा कि सभी ने सोचा कि हम अगले दौर में पहुंचेंगे। लीग चरण के बाद हमारे पास दो दिन का ब्रेक था। लेकिन, हम हार गए हमारे पास टिकट नहीं था। हमें बिना किसी अभ्यास के त्रिनिदाद और टोबैगो में दो दिन अतिरिक्त रुकना पड़ा। उन दो दिनों में मैंने रूम सर्विस या हाउसकीपिंग के लिए नहीं कहा। मैंने कमरे से बाहर एक कदम भी नहीं रखा। अमेरिका में एक रिश्तेदार की मदद से, मैंने प्रिज़न ब्रेक का जुगाड़ किया और उस दौरान उस शो के तीन सीज़न पूरे किए थे।

 

इसे भी पढ़ें:-

WTC फाइनल से रविचंद्रन अश्विन का पत्ता हुआ कट, अब कुछ ऐसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन

WTC फाइनल के लिए टीम इंडिया का हुआ ऐलान, अश्विन-ईशान किशन के साथ नाइंसाफी करते हुए निकाला बाहर