भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अक्सर अपनी बयानबाजी के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं. इसी बीच उन्होंने हाल ही में रामायण के तर्ज पर रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष पर एक ऐसा ट्वीट किया है, जिसे देखने के बाद एक्टर प्रभास को ही नहीं फिल्म के प्रोड्यूसर को भी शर्म आ जाएगी. इसके जरिए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने फिल्म पर निशाना साधा है. रिलीज होने के बाद से ही ये विवादों में है और इसके खिलाफ लगातार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. क्या है इससे जुड़ा पूरा मामला आइये जानते हैं.
भारतीय क्रिकेटर ने आदिपुरूष पर कसा तंज
दरअसल सोशल मीडिया के जरिए वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने आदिपुरूष फिल्म पर अपने अंदाज में टिप्पणी की है. रामायण कथा पर आधारित यह फिल्म रिलीज होने के बाद से ही विवादों में रही है. इस फिल्म में श्री राम की भूमिका साउथ के सुपरस्टार अभिनेता प्रभास ने निभाई है. इस मूवी को देखने के बाद भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज ने ट्वीट करते हुए लिखा,
“आदिपुरुष फिल्म देखकर पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा था.” उनका यह ट्वीट अब फैंस के बीच काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस फिल्म में डॉयलॉग से लेकर कई घटनाओं में बदलाव किया गया है जो रामायण से मिलता जुलता नहीं है. इसलिए लोग फिल्म निर्माता और निर्देशकों को लगातार फटकार लगा रहे हैं.
Adipurush dekhkar pata chala Katappa ne Bahubali ko kyun maara tha 😀
— Virender Sehwag (@virendersehwag) June 25, 2023
600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म को फैंस से नहीं मिला प्यार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आदिपुरुष फिल्म का बजट 600 करोड़ रुपए के आसपास था. इस फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है. इस फिल्म में सीता माता के किरदार में एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आई थीं. जबकि रावण के किरदार में सैफ अली खान को कास्ट किया गया था. हैरानी की बात तो यह है कि बड़े पर्दे पर ये तीनों ही अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीतने में असफल रहे है और इसकी बड़ी वजह फिल्म के बचकाने डायलाग रहे. यही वजह है कि अब इशारो ही इशारो में वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) जैसे बड़े दिग्गज ने भी इसकी निंदा की है.
सहवाग ने मुख्य चयनकर्ता वाली खबर की बताई सच्चाई
बात करें टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के मौजूदा करियर की तो हाल ही में उनका नाम मुख्य चयनकर्ता की रेस में बताया जा रहा था. लेकिन उन्होंने अब इन खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसकी असलियत बताई है. इस बारे में उन्होंने बताया कि बीसीसीआई की तरफ से चीफ सेलेक्टर पद का ऑफर मिलने वाली बात में कोई सच्चाई नहीं है. इतना ही नहीं इस बारे में उनकी बोर्ड से किसी भी तरह की कोई बातचीत तक नहीं हुई है.