Virender Sehwag:आईपीएल का रोमांच इन दिनों हर किसी के ऊपर छाया हुआ है। इस सीजन में कई ऐसे युवा बल्लेबाज आए हैं जिन्होंने सबको खूब प्रभावित किया है। हाल ही में दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताया है जो उन्हें खूब प्रभावित कर रहा है। जाहिर सी बात है कि अगर वीरू किसी बल्लेबाज की तारीफ कर रहे हैं तब जरूर उसमें कोई खास बात होगी। वीरेंद्र सहवाग ने खुद बातचीत करते हुए यह बताया कि वह पंजाब किंग्स के एक बल्लेबाज से बहुत प्रभावित हैं जो अभी बेहद युवा है।
वीरेंद्र सहवाग हो गए हैं जितेश शर्मा के मुरीद
नजफगढ़ के नवाब कहे जाने वाले वीरू इन दिनों अपने एक नए बयान की वजह से चर्चा में आ गए हैं। वीरेंद्र सहवाग ने हाल ही में पंजाब के युवा बल्लेबाज जितेश शर्मा की खूब तारीफ की है। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag)ने जितेश के बारे में कहा “मैं हमेशा कहता हूं कि गेंद को देखकर सोच लो कि तुम्हें उसके साथ क्या करना है तुम चाहो तो उसे छोड़ सकते हो या फिर उसे खेल सकते हो”। सहवाग ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि “यह क्रिकेट के बेसिक नियम है और जितेश शर्मा इस नियम को बहुत शानदार तरीके से फॉलो कर रहे हैं”।
जितेश शर्मा ने किया है सबको बल्लेबाजी से प्रभावित
वीरू ने जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) की तारीफ करते हुए बताया कि, “यह खिलाड़ी गेंद को देखकर खेल रहा था और जो गेंद खेलने लायक है उस पर वह बड़ा शॉट लगा रहे थे। वीरू ने बताया कि “जितेश बहुत ही साधारण तरीके से इस मुश्किल काम को निभा रहा है जो वाकई में काबिले तारीफ है”। वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने कहा कि भले ही मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी कमजोर थी लेकिन इस युवा बल्लेबाज ने अपने मेहनत से रन बनाए हैं जिसकी वजह से ही वह उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाए हैं। सहवाग के इस बयान से कहीं ना कहीं सभी लोग सहमत नजर आ रहे हैं क्योंकि जितेश शर्मा ने अभी तक अपनी मिले हुए मौको पर खुद को साबित किया है और शानदार तरीके से रन बनाए हैं।