Virender Sehwag'S Younger Son Staked His Claim In Team India By Taking 4 Wickets

Virender Sehwag:टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ओपनर वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनका सबसे छोटे बेटा अपनी जादुई गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। आपको बता दें, सहवाग के छोटे बेटे ने हाल ही में घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके है। इसी कड़ी में आइए जानते है सहवाग के छोटे बेटे के बारे में विस्तार से।

Virender Sehwag के बेटे ने किया कमाल

Virender Sehwag
Virender Sehwag

आपको बता दें, वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के छोटो बेटे वेदांत सहवाग ने कमाल का प्रदर्शन किया है। वेदांत ने अंडर 16 दिल्ली टीम के लिए घातक गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके। वेदांत दिल्ली के लिए विजय मर्चेंट ट्रॉफी में खेल रहे हैं। उन्होंने पंजाब के खिलाफ दमदार गेंदबाजी की है। सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग ने हाल ही में कमार का प्रदर्शन किया था। उन्होंने एक मुकाबले में 297 रन बनाए थे।

इस टीम के खिलाफ दिखाया प्रदर्शन

Virender Sehwag
Virender Sehwag

वेदांत (Virender Sehwag) अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में पंजाब के खिलाफ रंग में दिखे। उन्होंने पंजाब के खिलाड़ी गुरसिमरन सिंह और अद्विक की साझेदारी को तोड़ा। इन दोनों खिलाड़ियों के बीच 163 रनों की साझेदारी हो चुकी थी। दिल्ली ने तभी वेदांत को ओवर सौंपा और उन्होंने कमाल दिखाते हुए विकेट ले लिया। वेदांत ऑफ स्पिनर हैं। वे इससे पहले भी काफी बार कमाल दिखा चुके हैं।

40 ओवर में झटके 4 विकेट

Virender Sehwag
Virender Sehwag

वेदांत (Virender Sehwag) ने इस मुकाबले में 40 ओवर फेंके। इस दौरान 10 मेडन ओवर निकाले। उन्होंने 140 रन दिए और 178 डॉट बॉल्स भी फेंकी। इशके साथ 4 विकेट झटके। वेदांत ने दिल्ली को उस वक्त विकेट दिलाया जब टीम को सबसे ज्यादा जरूरत थी। वही सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर की बात करें तो उन्होंने दिल्ली अंडर 19 टीम के लिए कमाल का प्रदर्शन किया था। उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में दमदार बैटिंग करते हुए 297 रन बनाए थे। वीरेंद्र सहवाग ने आर्यवीर के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर की थी।

IPL 2025 : KKR ने फाइनल किया अपने कप्तान का नाम, 1 करोड़ी खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी, कहलाता है क्रिकेट का हीरो

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...