Virendra Sehwag: आईपीएल 2023 (IPL 2023) का आठवां मैच 05 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स (RR vs PBKS) के बीच गुवाहाटी में खेला गया। यह मैच बेहद रोमांचक अंदाज में खत्म हुआ और इस मैच में आरआर की टीम मात्र 5 रन से हार गई। पंजाब के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स को मिली नजदीकी हार के बाद भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने कप्तान संजू सैमसन और कोच कुमार संगाकारा को अपने निशाने पर लिया। सहवाग का यह कहना है कि टारगेट का पीछा करते हुए शिमरोन हेटमायर जैसे खतरनाक बल्लेबाज को सातवें नंबर पर बैटिंग पर उतरना सोच से परे है।
RR की हार पर क्यों भड़के सहवाग
हाल ही में क्रिकबज के साथ हुए एक इंटरव्यू में वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने कहा कि इस मैच के दौरान हेटमायर को ज्यादातर अवसर ही नहीं मिले। ऐसे में 200 की स्ट्राइक रेट रखने का आखिर क्या ही फायदा है? यदि उनको चौथे या पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतार दिया जाता है, यहां तक की देवदत्त पडिक्कल से भी उपर आते तो उनको अधिक बॉल खेलने को मिलता। वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) आगे कहा कि,
“वह एक बाएं हाथ के बेहतरीन बल्लेबाज हैं। वह अपनी टीम के लिए शतक भी लगा चूके हैं। उनको भारत का माहौल बहुत ही ज्यादा रास भी आता है। बीते साल राजस्थान रॉयल्स के लिए उनका प्रदर्शन बेहद ही सराहनीय था। इससे पहले उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी खूब रन बनाए थे।”
सैमसन और संगाकारा ने की बड़ी गलती

गौरतलब है कि इस दौरान भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virendra Sehwag) ने कप्तान संजू सैमसन और कोच कुमार संगाकारा पर भी बात की। सहवाग ने कहा कि हेटमायर को बल्लेबाजी के दौरान उपर भेजा जाना चाहिए था। हेटमायर एक खतरनाक विस्फोटक बल्लेबाज हैं। मेरी गणना से पिछले मैच में उनको उपर न भेजकर सैमसन तथा कुमार संगाकारा ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। बता दें कि पंजाब किंग्स के विरुद्ध सातवें क्रम पर बैटिंग करते हुए शिमरोन हेटमायर शानदार टच में नजर आए। हेटमायर ने टीम के लिए मात्र 18 गेंदों का सामना किया। लेकिन, इस बीच हेटमायर के बल्ले से 200.00 की स्ट्राइक रेट से तकरीबन 36 रन निकले।
इसे भी पढ़ें:-
IPL 2023: पंजाब ने लगाई पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग, तो देखें ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास हैं
धोनी-रैना से लेकर इन 17 भारतीय खिलाड़ियों को मिला खास सम्मान, MCC की मिली लाइफ टाइम मेंबरशिप