Vivo ने आज अपनी लेटेस्ट स्मार्टवाच Vivo Watch 2 iQOO Limited Edition को लांच कर दिया है. इस से पहले कंपनी ने Vivo Watch 2 को भी पेश किया था. इस वाच के साथ कंपनी तीन नए स्ट्रेप का ऑप्शन भी दिया है. देखने ने यह Watch 2 जैसी ही लगती है तो चलिए नजर डालते हैं वाच के प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन
Vivo Watch 2 Limited Edition का प्राइस
रिपोर्ट के अनुसार वॉच की कीमत Vivo Watch 2 से कम रखी गई है। वॉच के लिमिटेड एडिशन की कीमत 1249 युआन (लगभग 14,500 रुपये) है। वीवो वॉच 2 को कंपनी ने 1299 युआन (लगभग 15 हजार रुपये) में लॉन्च किया था। लिमिटेड एडीशन की कीमत ओरिजनल एडिशन से 50 युआन सस्ती है।
Vivo Watch 2 iQOO Limited Edition के फीचर
Watch 2 काफी हद तक Vivo Watch 2 iQOO Limited Edition जैसी i नज़र आती है. नए मॉडल में आपको सिल्वर स्टोन लैदर, फ्लेमिंग ओरेंज लैदर और ग्रे-ब्लैक स्ट्राइप वाला नायलॉन ब्रेडेड स्ट्रैप दिया है। यह वाच eSim के साथ मार्किट में उतारी गयी है.
स्मार्टवाच में 1.43-इंच की OLED डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 466 x 466 पिक्सल है। यह 5ATM वॉटर रसिस्टेंस के साथ आती है. डायल का आकार 46mm का है। कंपनी ने वाच में 515mAh की बैटरी कैपेसिटी दी है. सिंगल चार्ज में यह स्मार्टवॉच 14 दिन का बैकअप दे सकती है.
फिटनेस फीचर के लिए यहाँ हार्ट ट्रैक ट्रैकिंग, स्लीप मोनिटर, स्टेप काउंटर एक्सिलरेशन सेंसर्स के सपोर्ट के साथ आते है यानि की आपको अब और भी सटीक नतीजे प्राप्त होंगे. वाच में कोरोना को देखते हुए स्ट्रेस मोनिटरिंग, ड्रिंक वाटर और हैण्ड वाश रिमाइंडर भी दिए गये है.
इसके अलावा यह वाच 50ATM के वटरप्रूफ औउर डस्टप्रूफ रेटिंग के साथ आती है जिसकी वजह से आप स्विमिंग के समय भी वाच आसानी से सितेमाल की जा सकती है.
ये भी पढ़े:
कपकपाने वाले ठंड में पानी होगा 1 मिनट में गर्म, छोटा सा Electric Water Heater देगा फुल गर्म पानी
क्या है FASTag और कैसे करते हैं इसका इस्तेमाल, जानिए डिटेल्स