Wasim-Akram-Angry-At-Babar-Azam-For-Taking-Jersey-From-Virat-Kohli

Babar Azam: भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार को वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का मैच नंबर 12 खेला गया, जिसमें पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। यह भारत की पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं जीत है। हालांकि, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) इस शर्मनाक हार से ज्यादा दुखी नहीं थे और मैच के बाद विराट कोहली के साथ कुछ ऐसा करते दिखे, जो पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम को बिलकुल पसंद नहीं आया। आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि क्या है पूरा मामला।

विराट कोहली से Babar Azam ने ली टीशर्ट

Babar Azam And Virat Kohli
Babar Azam And Virat Kohli

भारत से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ी मुंह लटका कर ड्रेसिंग रूम की तरफ चले गए, लेकिन उनके कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) अपनी टीम की हार से ज्यादा दुखी नहीं थे। बल्कि वे तो दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली से उनकी साइन की हुई जर्सी मांगते हुए नजर आए।

हालांकि, विराट ने बाबर आज़म (Babar Azam) को निराश नहीं किया और बड़ा दिल दिखाते हुए ड्रेसिंग रूम से अपनी जर्सी मंगवाकर बाबर को भेंट की। इसके लिए फैंस कोहली की काफी तारीफ भी कर रहे हैं। मगर दूसरी तरह वसीम अकरम को बाबर आज़म को यह हारकर बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने जानकर उन्हें लताड़ लगाई है।

यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहम्मद सिराज ने दिखाई बाबर आजम को‌ उसकी औकात, मियां मैजिक की बॉल से स्टंप उखाड़ किया आउट 

वसीम अकरम ने लगाई Babar Azam को फटकार

Wasim Akram
Wasim Akram

भारत से मिली इस शर्मनाक हार के बाद पूरा पाकिस्तान गम में डूबा हुआ था। इसी बीच बाबर आज़म (Babar Azam) की इस हरकत ने आग में घी का काम किया। वसीम अकरम ने अपना गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अगर आपको पर्सनल काम करने होते हैं, तो उन्हें आप ड्रेसिंग रूम में किया कीजिए। उन्होंने कहा, ”

“आप बड़ा मैच हारे हैं, आपको ऐसा कुछ पर्सनल लेवल पर करना चाहिए था, ना कि कैमरे के सामने, आज ऐसा करने का दिन नहीं था। अगर आपके चाचा के बेटे ने आपको कोहली की शर्ट लाने के लिए कहा है, तो आपको ड्रेसिंग रूम में जाकर कोहली से उनकी टी-शर्ट लेनी चाहिए थी।”

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया के इन 2 खिलाड़ियों का करियर हुआ बर्बाद, वर्ल्ड कप 2023 में वॉटर बॉय बनकर रह गए ये मैच विनर

"