Wasim Akram Got Angry At Pakistani Team After The Shameful Defeat From Afghanistan

Wasim Akram: सोमवार को अफगानिस्तान क्रिकेट टीम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) का एक और बड़ा उल्टफेर करते हुए पाकिस्तान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी है। वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान की यह पहली जीत है। चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तान ने अपने टॉप आर्डर के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत 49 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली।

इस शर्मनाक हार से पाकिस्तानी फैंस और पूर्व दिग्गज काफी गुस्से में हैं वे अपने ही खिलाड़ियों की जमकर आलोचना कर रहे हैं और टीम के प्रदर्शन पर कड़े सवाल खड़े कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी खिलाड़ियों पर निशाना साधते हुए बड़ा बयान दिया है।

Wasim Akram ने लगाई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को लताड़

Wasim Akram
Wasim Akram

पाकिस्तान की हार के बाद सोशल मीडिया पर एक क्लिप सामने आया है, जिसमें वसीम अकरम (Wasim Akram) अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जमकर लताड़ लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अकरम ने खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों को देख कर ऐसा लगता है जैसे वे रोज 8 किलो निहारी खा रहे हैं।

उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान के खिलाफ हार बेहद खराब है। वो लोग सिर्फ 2 विकेट गंवाकर ही जीत गए। 280-290 बड़ा स्कोर होता है। पिच से फर्क नहीं पड़ता, आप इनका फिटनेस लेवल देखो। हम पिछले दो साल से चिल्ला रहे हैं कि इन लोगों का फिटनेस टेस्ट नहीं हो रहा है। अब मैं इन खिलाड़ियों के एक – एक करके नाम लूंगा, तो ये मुंह फुला लेंगे। इन्हे देखकर लगता है कि ये लोग रोजाना 8 किलो निहारी खा रहे हैं।  इनका टेस्ट होना चाहिए। क्योंकि ये लोग देश के लिए खेल रहे हैं और इसके लिए इन्हे तनख्वाह दी जा रही है।”

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ मैच से रोहित शर्मा होंगे बाहर, हार्दिक नहीं इस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी टीम इंडिया की कप्तानी

ऐसा रहा पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान मैच का हाल

Pakistan Vs Afghanistan
Pakistan Vs Afghanistan

आपको बता दें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 282 बनाए। कप्तान बाबर आज़म ने 92 गेंदों पर 4 चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 74 रन बनाए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने बेहतरीन बल्लेबाजी की करते हुए सिर्फ 2 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।

सलामी बल्लेबाजों रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने 65 और इब्राहिम जादरान ने 87 रन की पारी खेली। वहीं रहमत शाह और कप्तान शाहिदी क्रमश 77* और 48* रन बनाकर नाबाद लौटे। इस हार के साथ ही पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचना काफी ज्यादा मुश्किल हो गया है। उन्हें अब शेष सभी मैच जीतने होंगे। साथ ही दूसरी टीमों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: पाकिस्तान की शर्मनाक हार पर खुशी से फूले नहीं समाए इरफान पठान, राशिद खान के साथ जमकर किया डांस 

"