Wc-Points-Table-2023-After-Aus-Vs-Sl-Match

WC Points Table 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में 14 वां मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया (AUS vs SL) के बीच लखनऊ के ईकाना स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से पराजित का टूर्नामेंट की पहली जीत हासिल कर लिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के जीत के हीरो एडम जम्पा (Adam Zampa) रहे,जिन्होंने इस मैच में 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के इस जीत के साथ ही विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के अंक तालिका (WC Points Table 2023) में की बड़े फेरबदल देखने को मिले। जिसके बारें में आगे हम आपको विस्तार से बताने वाले है।

ऑस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत

Aus Vs Sl
Aus Vs Sl

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) की शुरुआत बहुत खराब रही,पहले मुकाबले उसे मेजबान टीम इंडिया (Team India) के हाथों 6 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। उसके बाद तेंबा बवूमा (Temba Bavuma) की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों के बड़े अंतर से हराया। लगातार दो मैच हारने के बाद 5 बार की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया अंक तालिका के सबसे अंतिम पायदान पर पहुँच गई थी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) ने लखनऊ में खेले गए मिच में श्रीलंका को शिकस्त देकर वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पहली जीत हासिल कर ली है। श्रीलंका की टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों पर ऑलआउट हो गई,210 रन का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जोश इंग्लिश (Josh Inglis) की 58 रन और मिचेल मार्श की (Mitchell Marsh) 52 रन की पारी की बदौलत 5 विकेट खोकर इस लक्ष्य को 35.2 ओवर में ही हासिल कर लिया। इस जीत के साथ ही कंगारू टीम ने वर्ल्ड कप 2023 (WC Points Table 2023) के अंकतालिका में छलांग लगाई है।

यह भी पढ़े,,संजु सैमसन बने कप्तान, तो अर्शदीप सिंह और वेंकटेश अय्यर की वापसी, साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) का ऐलान

WC Points Table 2023 में हुए की फेरबदल

Australia Cricket Team
Australia Cricket Team

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका (AUS vs SL) के बीच खेले गए मुकाबले में कंगारू टीम के जीत के बाद विश्व कप 2023 के प्वाइंट टेबल (WC Points Table 2023) में की बड़े बदलाव देखने को मिले है। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) जीत के साथ ही अंक तालिका में 10 वें से 8 वें स्थान पर चली गई है,वहीं श्रीलंका की टीम को एक स्थान नीचे चली गई है ।

इस मैच से पहले श्रीलंका 8 वें नंबर पर थी,अब वह 9 वें नंबर पर चली गई है। जबकि नीदरलैंड की टीम 9 वें स्थान से 10 वें स्थान पर चली गई है। वर्ल्ड कप की मेजबानी कर रही टीम इंडिया (Team India) अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर काबिज है,आइए एक बार विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के अंक तालिका पर नजर डालते है

WC Points Table 2023 का ताजा अपडेट

टीम मैच जीत हार अंक नेट रन रेट
भारत 3 3 0 6 +1.821
न्यूजीलैंड 3 3 0 6 +1.604
दक्षिण अफ्रीका 2 2 0 4 +2.360
पाकिस्तान 3 2 1 4 -0.137
इंग्लैंड 3 1 2 2 -0.084
अफगानिस्तान 3 1 2 2 -0.652
बांग्लादेश 3 1 2 2 -0.699
ऑस्ट्रेलिया 3 1 2 2 -0.734
श्रीलंका 3 0 3 0 -1.532
नीदरलैंड 2 0 2 0 -1.800

यह भी पढ़े,,ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम से मिली शर्मनाक हार से बौखला उठे श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस, इन खिलाड़ियों पर फोड़ा करारी हार का ठीकरा

"