West-Indies-Team-Again-All-Out-On-18-Runs
west-indies-team-again-all-out-on-18-runs

West Indies: वेस्टइंडीज़ (West Indies) ने अपनी खराब बल्लेबाजी से एक बार वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी थू-थू कराई है। वेस्टइंडीज़ (West Indies) की टीम को वनडे इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। 2 रन पर पाँच विकेट गंवाने के बाद, टीम सिर्फ़ 18 रन पर ढेर हो गई, जिससे विश्व क्रिकेट में उसकी कभी की गौरवशाली विरासत को शर्मसार होना पड़ा। इस हार की व्यापक आलोचना हुई और वेस्टइंडीज़ क्रिकेट की स्थिति पर सवाल खड़े हुए हैं।

सिर्फ 18 रन पर ऑलआउट हुई West Indies की टीम

West Indies

वेस्टइंडीज़ (West Indies) जैसी टीम केवल 18 रन पर सिमट गई ये थोड़ी चौंकाने वाली खबर है, लेकिन यहां एक ट्विस्ट है। दरअसल यह वेस्टइंडीज  की राष्ट्रीय टीम नहीं बल्कि वेस्ट इंडीज़ की अंडर-19 टीम थी।

यह मैच लिस्ट ए क्रिकेट में बल्लेबाजी के हिसाब से शायद सबसे चौंकाने वाला मैच रहा है। दरअसल यह मुकाबला टीम 17 अक्टूबर, 2007 को ब्लेयरमोंट, गुयाना में  वेस्ट इंडीज़ अंडर-19 टीम और बारबाडोस के बीच खेला गया था।

जहां बारबाडोस ने वेस्ट इंडीज़ अंडर-19 टीम को 50 ओवर के मैच में 14.3 ओवर में मात्र 18 रन पर समेट दिया था। केवल दो बल्लेबाज़ ही दोहरे अंक तक पहुँच पाए, जिनमें शमर ब्रूक्स ने सर्वाधिक 7 रन बनाए। ब्रूक्स के अलावा सर्वाधिक 6 रन अतिरिक्त के रूप में आए।

कोलिन्स की घातक गेंदबाजी

बारबाडोस (Barbados) के बाएँ हाथ के स्विंग गेंदबाज पेड्रो कोलिन्स (Pedro Collins) ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए मात्र 11 रन देकर 7 विकेट चटकाए और वेस्टइंडीज की युवा बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया।

पेड्रो कोलिन्स (Pedro Collins) के साथी तेज गेंदबाज फिडेल एडवर्ड्स (Fidel Edwards) ने 4 रन देकर 2 विकेट चटकाए, जिससे वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम की मुश्किलें बढ़ गईं। डैरेन स्मिथ ने भी एक विकेट लिया।

यह भी पढ़ें-चहल ही नहीं, इन 3 क्रिकेटर्स ने भी तलाक के बाद सोचा था सुसाइड, दूसरे का किस्सा रुला देगा

बारबाडोस ने 8 विकेट से दर्ज की आरामदायक जीत

West Indies

जीत के लिए सिर्फ़ 19 रनों का पीछा करते हुए, बारबाडोस ने वेस्टइंडीज़ अंडर-19 गेंदबाज़ों की तेज़ बल्लेबाजी और कसी हुई गेंदबाज़ी की बदौलत सिर्फ़ 5.5 ओवर में 2 विकेट पर 22 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। उसके आठ विकेट शेष थे।

इस जीत से बारबाडोस को केएफसी कप के ज़ोन-ए में पूरे अंक मिले, जबकि अंडर-19 टीम के रिकॉर्ड-कम स्कोर ने विकासशील और घरेलू टीमों के बीच की खाई को और भी मज़बूत कर दिया। इस अपमानजनक हार की क्रिकेट जगत में व्यापक आलोचना हुई।

इस प्रदर्शन को वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक बड़ी शर्मिंदगी के रूप में देखा गया और इससे क्षेत्र के जमीनी स्तर के विकास को लेकर चिंताएँ पैदा हुईं। यह पेशेवर लिस्ट ए क्रिकेट के इतिहास में अब तक के सबसे कम स्कोर में से एक है।

यह भी पढ़ें-W,W,W,W,W… सात खिलाड़ी खाता भी नहीं खोल पाए, 22 रन पर सिमटी पूरी टीम

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...