West-Indies'S-Shameful-Defeat-In-Odi-Cricket
ODI Cricket

ODI Cricket: क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें हर दिन एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बनते हुए देखा जाते हैं, लेकिन आज हम आपको जिस रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, वह क्रिकेट जगत में कोई भी टीम नहीं बनाना चाहेगी.

यह शर्मनाक रिकॉर्ड किसी और ने नहीं बल्कि वेस्टइंडीज ने बनाया है, जिनके आंकड़े देखकर आप भी पूरी तरह हैरान रह जाएंगे. उनकी टीम पूरी तरह बिखर गई. ऐसा लग रह रहा था जैसे खिलाड़ी केवल क्रिज पर वॉकिंग करने आ रहे हैं और तुरंत आउट होकर जा रहे हैं.

ODI Cricket: वेस्टइंडीज ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

Odi Cricket

हम वेस्टइंडीज के जिस शर्मनाक रिकॉर्ड की बात कर रहे हैं वह केएफपी कप के दौरान वनडे क्रिकेट (ODI Cricket) में देखने को मिला, जहां वेस्टइंडीज अंडर-19 की टीम ने कुछ ऐसा नजारा दिखाया कि 50 ओवर के खेल को इस टीम ने 14.3 ओवर में ही समाप्त कर दिया और स्कोर इतना शर्मनाक था कि कोई भी खिलाड़ी इसे याद नहीं रखना चाहेगा.

इस मैच में वेस्टइंडीज टीम के कई ऐसे खिलाड़ी रहे जो अपना खाता भी नहीं खोल पाए और अपना विकेट गवां बैठे. 17 अक्टूबर साल 2007 में खेले गए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम की तरफ से किरण पाँवेल ने एक रन बनाकर शुरुआत की, लेकिन इससे आगे नहीं बढ़ पाए. इसके बाद लगातार चार बल्लेबाज बिना कोई स्कोर बनाए शून्य पर आउट हुए. इसके बाद नजारा ऐसा था कि टीम 18 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई.

आठ विकेट से जीता बारबाडोस

Odi Cricket

इस मुकाबले में वेस्टइंडीज अंडर-19 टीम और बारबाडोस के बीच एक तरफा मुकाबले देखने को मिला जहां वेस्ट इंडीज की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला जरूर लिया लेकिन यह टीम बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.

18 रन के स्कोर का पीछा करते हुए बारबाडोस की टीम ने 5.5 ओवर में ही दो विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 8 विकेट के बड़े अंतर से इस मुकाबले को अपने नाम किया. बारबाडोस की तरफ से पेट्रो कॉलिंस प्लेयर ऑफ द मैच रहे जिन्होंने 7.3 ओवर में गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लेने का काम किया.

Read Also: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया से ODI सीरीज खेलने के लिए रवाना होंगे ये 15 भारतीय खिलाड़ी, रोहित बाहर, बुमराह की वापसी