02.) ड्वेन ब्रावो
सीएसके के लिए लंबे समय तक खेल चुके ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (WestIndies Cricket Team) का एक अभिन्न हिस्सा रह चुके हैं, एक समय पर उन्हें वेस्टइंडीज का पर्यायवाची भी माना जाता था। वहीं ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) भी वेस्टइंडीज के उन्हीं तमाम क्रिकेटरों में से एक हैं जो जमकर और खूब पार्टी करते हैं। ड्वेन ब्रावो डीजे भी प्ले करते हैं। ऐसे में उन्हें अक्सर क्लब में पार्टी और इन्जॉय करते हुए देखा है। ड्वेन ब्रावो भी शराब के बहुत ज्यादा शौकीन हैं। वेस्टइंडीज के कल्चर में भी इस प्रकार की बातें सामान्य मानी जाती हैं।