When Shreyas Iyer Played A Half-Century, Fans Praised Him On Social Media

Shreyas Iyer : वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम (Team India) के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाकर भारतीय टीम को को बड़े टोटल तक पंहुचाने मैं महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर वर्ल्ड कप के शुरुआती स्टेज में रन नही बना पा रहे थे,जिसके बाद उन्हें आलोचनाओं का शिकार भी होना पड़ा था और प्लेइंग इलेवन से बाहर की जाने की मांग भी की जा रही थी। वहीं, सेमीफाइनल में शतकीय पारी खेलने के बाद से फैंस सोशल मीडिया पर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की जमकर तारीफ कर रहे हैं और अपनी अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं 

Shreyas Iyer ने तूफानी अंदाज में लगाया शतक

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

भारतीय टीम (Team India) के मध्यक्रम के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ बड़े मंच पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 70 गेंदों में 8 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 105 रनों की पारी खेली,इस दौरान इनकी स्ट्राइक रेट 150 की रही,जो वनडे में बहुत शानदार आंकड़े है। भारतीय टीम को 50 ओवर में 397 रनों तक पंहुचाने में श्रेयस अय्यर ने बड़ी भूमिका निभाई। मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की पारी को जिसने भी देखा सबने तारीफ ही किया। यह श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप 2023 में लगातार दूसरा शतक है। इससे पहले लीग स्टेज के अंतिम मैच में शतक जड़ा था। वहीं यह पिछले चार मैचों से लगातार 50 रन से अधिक का स्कोर बना रहे है।

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के विरुद्ध खेली गई शतकीय पारी खेलने के बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की फैंस सोशल मीडिया पर खूब तारीफ कर रहे है।

यह भी पढ़े,,“वो मेरे हीरो है, उनके सामने…”, 50वां ODI शतक जड़कर भावुक हुए विराट कोहली, सचिन से तुलना पर कही दिल छूने वाली बात

फैंस ने सोशल मीडिया पर किया श्रेयस अय्यर की खूब तारीफ

 

यह भी पढ़ें,, सूर्यकुमार यादव पर मेहरबान हुए अजीत अगरकर, 2023 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में दिया मौका