Zaheer Khan : कई बार देखा गया जब भी कोई मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने वाला हस्ती हिंन्दू धर्म के त्योहार को मान्यता देता हुआ दिखता है,तो अक्सर इस्लाम धर्म के कट्टरपंथी उनकी आलोचना करते हुए दिखाई देते है। हाल ही में भारतीय टीम के दिग्गज तेज गेंदबाज रहे जहीर खान (Zaheer Khan) ने गुड़ी पड़वा के त्योहार को पत्नी सागरिका घटगे के साथ सेलेब्रेट करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इसके बाद इन तस्वीरों पर इस्लाम धर्म के कुछ कट्टरपंथी कमेंट्स करने लगे।
पत्नी संग गुड़ी पड़वा मनाने पर ट्रोल हुए Zaheer Khan

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने 9 अप्रैल 2024 को अपनी पत्नी अभिनेत्री सागरिका घाटगे (Sagarika Ghatge) के साथ गुड़ी पड़वा मनाते दिखे। जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की। इसके बाद मुस्लिम धर्म के कट्टर पंथियों ने उन्हें निशाने पर लेते हुए हिंन्दू धर्म के खिलाफ जमकर जहर उगला। इस दौरान कुछ लोग तो यह तक कहने लगे की यह कैसा मुस्लिम है, जिसने अभी तक अपनी पत्नी को धर्म परिवर्तन नहीं करा पाया। इतना ही नहीं बल्कि दिवाली अवसर भी जहीर खान को विरोध का सामना करना पड़ा था।
🚨 Cricketer Zaheer Khan abused by radicals on Social Media as he shares photos of Gudhi Padwa celebration.
One Abdul Qadir commented, “Zaheer Khan’s faith in the religion is so weak that he could not convert his Hindu wife.”
Emraan Mulla wrote, “This K@fir will go to hel*l"… pic.twitter.com/ONtMtAHREW
— Times Algebra (@TimesAlgebraIND) April 12, 2024
2017 में दोनों ने रचाई थी शादी

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) ने साल 2017 में फिल्म चक दे इंडिया से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री सागरिका घटगे (Sagarika Ghatge),जो की राष्ट्रीय स्तर की हॉकी खिलाड़ी भी रह चुकी है। उनको आईपीएल के दौरान प्रपोज किया था और 23 नवंबर 2017 को एक निजी समारोह में शादी रचाई थी। उनकी पत्नी हिंन्दू धर्म से ताल्लुक रखती है, जबकि वह मुस्लिम धर्म के अनुयायी थे लेकिन दोनों ने धर्म को दीवार न मानते हुए एक-दूसरे से शादी रचा ली और पिछले 6 सालों से सुखी जीवन व्यतीत कर रहे है।
बेहतरीन रहा है इंटरनेशनल करियर

टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान (Zaheer Khan) विश्व कप 2011 की विजेता टीम का हिस्सा रहे थे और टीम को चैंपियन बनाने में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा था। अगर हम इनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में आंकड़ों पर नजर डालें तो इनके आँकड़े शानदार रहे है, इन्होंने 92 टेस्ट मैचों की 165 पारियों में 311 विकेट हासिल किए है। जबकी 200 वनडे मैचों की 197 पारियों में 282 विकेट लेने में कामयाब रहे है तथा 17 टी20 मैचों में 17 विकेट चटकाए है।
यह भी पढ़ें : टी20 विश्व कप 2024 के लिए इन 10 नामों पर लगी मुहर, 5 खिलाड़ियों की जगह के लिए इन 9 नामों के बीच भिड़ंत जारी