Who Is The Best Captain Of Team India? R Ashwin Gave A Surprising Answer To The Question Asked On Dhoni And Rohit.

R Ashwin  : भारतीय टीम के दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी आर अश्विन ने टीम इंडिया का बेस्ट कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है,जिसके बाद से क्रिकेट जगत में खलबली मची हुई है। इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया (Team India) के सबसे सफल कप्तान माने जाने वाले एमएस धोनी (MS Dhoni) और मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जिनके अगुवाई में भारतीय टीम विश्व कप 2023 की रनर उप रही। इन दोनों की तुलना करने के बाद बेस्ट कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने इन दोनों में से किसे बेस्ट कप्तान कहा? इसके बारें में हम आपको आगे विस्तार से बताने वाले है।

R Ashwin ने इन्हे बताया बेस्ट कप्तान

R Ashwin
R Ashwin

विश्व कप 2023 में टीम इंडिया (Team India) की स्क्वाड में शामिल खिलाड़ी आर अश्विन (R Ashwin) ने टीम इंडिया के बेस्ट कप्तान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने तीन बार भारतीय टीम को आईसीसी खिताब जिताने वाले कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) और हाल ही में टीम इंडिया को विश्व कप 2023 में उपविजेता बनाने वाले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा की,,

“अगर आप भारतीय क्रिकेट पर नज़र डालें, तो हर कोई आपको कहेगा कि एमएस धोनी सर्वश्रेष्ठ कप्तान हैं। रोहित शर्मा एक बेहतरीन इंसान हैं. वह टीम के हर खिलाड़ी को समझते हैं। वह हममें से प्रत्येक की पसंद-नापसंद को जानता है और बहुत अच्छी समझ रखता है। वह प्रत्येक खिलाड़ी को व्यक्तिगत रूप से जानने का प्रयास करते हैं।”

यह भी पढ़े,,टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, अचानक भुवनेश्वर कुमार ने किया संन्यास का फैसला! अब कभी नहीं पहनेंगे ब्लू जर्सी

केवल एक मैच में खेले थे आर अश्विन

R Ashwin
R Ashwin

टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज ऑलराउंडर आर अश्विन (R Ashwin) को अंतिम समय में भारतीय टीम के विश्व कप 2023 के स्क्वाड में शामिल किया गया था। उन्हे विश्व कप 2023 के स्क्वाड में शामिल अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद भारतीय टीम के विश्व कप 2023 की टीम का हिस्सा बनाया गया था। वहीं विश्व कप 2023 के दौरान उन्हे केवल एक मैच में मौका मिल था। वह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए लीग मैच में खेले थे,जिसमे गेंदबाजी के दौरान उनको एक सफलता हाथ लगी थी। हालांकि उसके बाद उन्हे प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिल इसके लिए उन्हे कोई खेद नहीं है।

यह भी पढ़े,,दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल नहीं बल्कि ये खिलाड़ी रोहित शर्मा के साथ करेगा ओपनिंग, जड़ चुका है अपने पहले मैच में शतक

"