टीम इंडिया (Team India) फ़िलहाल एशिया कप 2023 की तैयारियों में लगी है। उनका पहला मुकाबला शनिवार, 2 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ है। एशिया कप के बाद नीली जर्सी वाली टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मुकाबलों की घरेलू वनडे सीरीज खेलेगी और इसके बाद शुरू होगा क्रिकेट का महासंग्राम आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप।
इस बार यह मेगा इवेंट भारतीय सरजमीं पर खेला जाना है। ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि रोहित शर्मा की सेना 2011 वाला कारनामा दोहराएगी और आईसीसी ट्रॉफी जीतने का लगभग एक दशक पुराना इंतजार समाप्त होगा। हालांकि, टीम इंडिया के लिए फैंस का यह सपना पूरा करना आसान नहीं होगा।
टीम में दिख रही हैं अनिश्चितताएं

भारतीय टीम (Team India) में अभी काफी सारी अनिश्चितताएं नजर आ रही हैं। श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी लम्बे समय के बाद वनडे प्रारूप में वापसी कर रहे हैं। ऐसे में इनकी फॉर्म चयनर्कताओं के लिए दुविधा बनी हुई है। वहीं, वनडे में लगातार फ्लॉप होने वाले सूर्यकुमार यादव को एशिया कप में मौका देकर सेलेटर्स ने बता दिया है कि उनके पास टीम चुनने के बेहद सीमित विकल्प हैं। अगर ये खिलाड़ी एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो वर्ल्ड कप के लिए इनके स्थान पर कुछ नए खिलाड़ियों की टीम में एंट्री हो सकती है।
यह भी पढ़ें: धोनी का तैयार किया हुआ गेंदबाज एशिया कप 2023 में भारत के लिए बनेगा दिक्कत, रफ्तार से काटता है बवाल
इस दिग्गज खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

जब भी 2011 में भारतीय उपमहाद्वीप में खेले गए वर्ल्ड कप जिक्र होता है, तो फाइनल में महेंद्र सिंह धोनी के द्वारा लगाया गया छक्का सभी के जेहन में आता है। मगर इसके अलावा नई सफेद गेंद के साथ अश्विन का कई मैचों में भारतीय बॉलिंग की शुरुआत करना भी कई लोगों को याद होगा। ऐसे में आगामी वर्ल्ड कप से पहले अश्विन एक बार फिर टीम इंडिया (Team India) की वनडे स्क्वाड में दस्तक दे रहे हैं।
उनका हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट प्रारूप में दिखाया गया शानदार प्रदर्शन दर्शाता है कि वे मानसिक और शारीरिक रूप से टीम इंडिया के लिए प्रतिनिधित्व करने को तैयार हैं। वे खुद कई बार भारत के विश्व कप अभियान में योगदान देने की इच्छा व्यक्त कर चुके हैं।
जगह के लिए करनी होगी प्रतिस्पर्धा

ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने पिछले कुछ समय में सभी प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में वे वर्ल्ड कप की टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। उनका हरफनमौला खेल भारतीय टीम को मज़बूती देता है। ऐसे में अश्विन का कॉम्पटीशन जडेजा से नहीं, बल्कि टीम के दूसरे और तीसरे स्पिनर से होगा।
कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स यह कह चुके हैं कि वनडे में अक्षर पटेल से बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं, क्योंकि उनका खेल कहीं न कहीं जडेजा की तरह है। वहीं, कुलदीप यादव, जिन्हे एशिया कप की स्क्वाड में शामिल किया गया है, उनके लिए अच्छा प्रदर्शन करना बेहद जरुरी होगी, क्योंकि क्योंकि वनडे प्रारूप में 151 विकेट झटक चुके रविचंद्रन अश्विन उन्हें रिप्लेस करने के लिए तैयार खड़े हैं।
यह भी पढ़ें: धोनी का तैयार किया हुआ गेंदबाज एशिया कप 2023 में भारत के लिए बनेगा दिक्कत, रफ्तार से काटता है बवाल