Rohit Sharma : टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा ने टी20ई और टेस्ट फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान कर दिया है। हालांकि वह वनडे फॉर्मेट में सक्रिय है और टीम के नियमित कप्तान भी है। हाल के दिनों में ऐसी खबरें सामने आई थी की दिग्गज रोहित शर्मा वनडे से भी सन्यास का ऐलान कर सकते है। ऑस्ट्रेलिया में खेली जाने वाली सीरीज उनकी अंतिम वनडे शृंखला हो सकती है। इसके बाद से 3 खिलाड़ियों को लेकर चर्चा की जा रही है, जो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बाद वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है।
ये खिलाड़ी बन सकते है टीम इंडिया के नए वनडे कप्तान

1.शुभमन गिल
टेस्ट फॉर्मेट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के सन्यास के बाद युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। वहीं वनडे टीम के वह पहले से उपकप्तान है, ऐसे में यह कहा जा रहा है की अगर रोहित शर्मा ओडीआई से भी सन्यास की घोषणा करते है तो इस स्थिति में इस फॉर्मेट में भी भारतीय टीम (Team India) की कप्तानी के लिए शुभमन प्रबल दावेदार होंगे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में इन्होंने बेहतरीन कप्तानी की थी, जिसकी पूरे क्रिकेट जगत में खूब तारीफ हुई।
2. श्रेयस अय्यर
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने भी अपने नेतृत्व क्षमता से सबको खूब प्रभावित किया है, आईपीएल में अब तक वह तीनों टीमों की कप्तानी कर चुके है। इस दौरान तीनों ही टीमों को फाइनल तक पहुंचाने में सहायता प्रदान की थी। इनकी कप्तानी में केकेआर की टीम आईपीएल 2024 में चैंपियन भी बनी।
वहीं बतौर बल्लेबाज भी यह लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे है, ऐसे में धाकड़ खिलाड़ी को लेकर यह कहा जा रहा है की अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे से रिटायर हो जाते है तो उनके बाद इन्हे ओडीआई फॉर्मैट में टीम इंडिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: संन्यास के बाद क्या करेंगे विराट कोहली? 3 करियर ऑप्शन जिनसे बदल जाएगी उनकी जिंदगी
3.हार्दिक पांड्या
दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी अपने शानदार कप्तानी से सबको खूब प्रभावित किया है, अपनी कप्तानी में गुजरात टाइटन्स को पहले सीजन में चैंपियन बनाया, जबकि दूसरे सीजन में टीम रनर्स अप रही। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की बागडोर संभाली, इस दौरान उस संस्करण में टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा।
हालांकि बीते संस्करण आईपीएल 2025 में टीम ने क्वालीफायर 2 तक का सफर तय किया है। वहीं इससे पहले इन्होंने कई मौकों पर भारतीय टीम की अगुवाई की है, जिस दौरान टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया है। अगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे से सन्यास की घोषणा करते है तो उनकी जगह हार्दिक पांड्या वनडे में टीम इंडिया के कप्तानी के लिए बेहतर विकल्प हो सकते है।
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें