Hardik Pandya: टीम इंडिया को अपना आखिरी आईसीसी ख़िताब जीते लगभग 11 वर्ष हो चुके हैं। पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में उम्मीद थी कि भारतीय टीम फैंस के इस लम्बे इंतजार को खत्म करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उन्हें फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी।
हालांकि, अब रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम के पास इसी साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप को जीतकर प्रशंसकों के एक दशक पुराने इंतजार को खत्म करने का मौका होगा। मगर इस मेगा इवेंट से पहले टीम इंडिया के सामने कई चुनौतियां हैं।
कौन लेगा चोटिल Hardik Pandya की जगह?

हार्दिक पांड्या को लेकर बीसीसीआई काफी गंभीर है और उन्हें भविष्य के कप्तान के रुप में देखा जा रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में भी हार्दिक (Hardik Pandya) को उपकप्तान नियुक्त किया गया था, लेकिन वो चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी हार्दिक पांड्या को रोहित शर्मा का डिप्टी बनाए जाने की खबर है। मगर इसी बीच पांड्या के चोटिल होने की खबर ने बोर्ड और चयनकर्ताओं के खान खड़े कर दिए हैं।
हार्दिक (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं, जिसके बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे शारीरिक रूप से पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसके बाद आगामी वर्ल्ड कप में टीम का उपकप्तान कौन बनेगा? यह बड़ा सवाल बन गया है।
इस खिलाड़ी को बनाया जाएगा उपकप्तान

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के चोटिल होने के बाद धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम इंडिया का उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है। उन्होंने वर्ल्ड कप 2023 के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की अगुवाई की थी। इस दौरान उन्होंने अच्छे परिणाम दिए थे। इसके अलावा टी20 प्रारूप में सूर्या इस समय विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, जो उन्हें टीम में लीडरशिप के रोल के लिए प्रबल दावेदार बनाता है।
ऋषभ पंत को भी मिल सकता है मौका

ऋषभ पंत ने लगभग 15 महीनों के बाद आईपीएल 2024 के जरिए खेल के मैदान पर वापसी की है। उनका दिसंबर 2022 में भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया था। हालांकि, वापसी के साथ ही ऋषभ शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं और ऐसा प्रतीत नहीं हो रहा है कि वो मैदान छोड़ कर गए थे।
इसके अलावा ऋषभ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी हैं, जो दर्शाता हैं कि रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में वे टीम इंडिया की अगुवाई कर सकते हैं और इसके लिए उनके अंदर प्रर्याप्त आत्मविश्वास और अनुभव है।