Who-Will-Win-Final-Of-Ipl-2025-Navjot-Singh-Sidhu-Revealed-Secret

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है, जहां प्लेऑफ को लेकर अब स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट नजर आ रही है. इसी बीच देखा जाए तो भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी नवजोत सिंह सिद्धू ने अब एक बहुत बड़ी भविष्यवाणी कर दी है जहां उन्होंने बहुत बड़ी घोषणा करते हुए यह बताया है कि इस बार आईपीएल का खिताब कौन जीतेगा.

अब तक इस सीजन के 60 मुकाबले खेले जा चुके हैं और तीन टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जिसमें शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस पहले नंबर पर, दूसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स की टीम है. हालांकि चौथे नंबर के लिए अभी भी जंग जारी है लेकिन नवजोत सिंह सिद्धू ने जिस टीम को इस सीजन का विजेता बनाया है, उसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

नवजोत सिंह सिद्धू ने IPL 2025 के विजेता को लेकर खोला राज

Ipl 2025

अपने यूट्यूब चैनल पर चर्चा करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने उस टीम का नाम बताया है जो आईपीएल 2025 (IPL 2025) का खिताब जीतने के लिए काफी मजबूत नजर आ रही है. उन्होंने कहा कि ‘अब पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. पंजाब ने राजस्थान को हराकर आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है. यह टीम इस सीजन जिस तरह का खेल दिखाती नजर आ रही है, मुझे लगता है यह खिताब जीतने की मजबूत दावेदार है.

अलग-अलग मैचो में खिलाड़ियों द्वारा अलग-अलग तरह से परफॉर्म किया जा रहा है और जिस तरह से इस टीम ने प्लेऑफ में पहुंचने का काम किया है इससे उन्होंने यह साबित कर दिया है कि वह इस सीजन खिताब जीतने के मजबूत दावेदार है’. टीम जिस तरह की फॉर्म में है उसे देखकर ऐसा लगता है कि उनके लिए कुछ भी असंभव नहीं है.

इन लोगों को दिया पंजाब की दमदार परफॉर्मेंस का श्रेय

Ipl 2025

आपको बता दे की नवजोत सिंह सिद्धू ने यह भी बताया है कि पंजाब किंग्स, आरसीबी और गुजरात टाइटंस में से दो टीमें आईपीएल 2025 (IPL 2025) में टॉप 2 में जाएगी और पंजाब के लिए तो उन्होंने एक मजबूत दावा किया है.

साथ ही साथ इस सीजन पंजाब की की टीम जिस तरह का खेल दिखा रही है, उसके लिए नवजोत सिंह सिद्धू ने कप्तान श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग को इसका श्रेय दिया है. साथ ही साथ टीम की मालकिन प्रीति जिंटा की भी भूमिका काफी अहम रही है.

11 साल बाद प्लेऑफ में बनाई जगह

श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाना इस सीजन पंजाब किंग्स के लिए एक सही फैसला रहा, जहां टीम ने 11 साल के बाद आईपीएल के प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है. इस सीजन (IPL 2025) अभी तक टीम ने कुल 12 मैच खेले हैं जिसमें से आठ मैच में जीत हासिल की है जिसके 17 अंक है और अंक तालिका में यह टीम इस वक्त नंबर तीन पर मजबूत स्थिति में नजर आ रही हैं.

Read Also: अभिषेक शर्मा से भिड़ने की दिग्वेश राठी को मिली बड़ी सजा, IPL से हुए बैन