आखिर Hardik Pandya को हटा राशिद खान को क्यों मिली गुजरात की कप्तानी?, खुद अफगान खिलाड़ी ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
आखिर Hardik pandya को हटा राशिद खान को क्यों मिली गुजरात की कप्तानी?, खुद अफगान खिलाड़ी ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

Hardik pandya:आईपीएल की अभी तक की अजेय रहने वाली टीम गुजरात टाइटंस कोलकाता के खिलाफ मुकाबला खेलती नजर आ रही है जिसमें गुजरात की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि इस मुकाबले में टॉस करने के लिए गुजरात के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं आए जिसे देखकर सभी लोग यह सोच में पड़ गए कि आखिर हार्दिक को जब किसी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है तब क्यों वह कप्तानी करते नजर नहीं आ रहे हैं। आइए बताते हैं हार्दिक की अनुपस्थिति में कप्तानी करने पहुंचे राशिद खान ने हार्दिक की हालत को लेकर वह कौन सा बयान दिया है जिसके कारण वह मुकाबला नहीं खेल रहे हैं।

हार्दिक कोलकाता के खिलाफ मुकाबले से पहले हुए बाहर

आखिर  Hardik Pandya को हटा राशिद खान को क्यों मिली गुजरात की कप्तानी?, खुद अफगान खिलाड़ी ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
आखिर Hardik Pandya को हटा राशिद खान को क्यों मिली गुजरात की कप्तानी?, खुद अफगान खिलाड़ी ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

हार्दिक पांड्या जो गुजरात टाइटंस के लिए अभी तक शुरुआती दोनों मुकाबलों में शानदार कप्तानी करते नजर आ रहे थे वह कोलकाता के खिलाफ होने वाले मुकाबले में टीम से बाहर हो गए हैं। उनकी अनुपस्थिति में राशिद खान अपनी टीम की कप्तानी करने के लिए पहुंचे और वहीं पर उन्होंने यह भी बताया कि आखिर किस वजह से हार्दिक पांड्या इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं जिसकी जानकारी सबके सामने आ गई। इस मुकाबले में राशिद खान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है उनके इस फैसले को उनके बल्लेबाजों ने सही भी साबित किया है। आइए आपको बताते हैं राशिद ने अपने टीम के कप्तान के बारे में क्या बताया।

राशिद खान ने अपनी टीम के कप्तान के बारे में कहीं यह बात

आखिर  Hardik Pandya को हटा राशिद खान को क्यों मिली गुजरात की कप्तानी?, खुद अफगान खिलाड़ी ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा
आखिर Hardik Pandya को हटा राशिद खान को क्यों मिली गुजरात की कप्तानी?, खुद अफगान खिलाड़ी ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में जैसे ही लोगों ने टॉस करवाने के लिए राशिद खान को आते देखा तब इस बात की चर्चा होने लगी कि आखिर हार्दिक पांड्या को अचानक से क्या हो गया और इसी सवाल का जवाब राशिद खान ने दिया। उन्होंने कहा कि,

“हार्दिक पांड्या थोड़ा अस्वस्थ है. उनको लेकर हम कोई भी जोख़िम नहीं उठा सकते हैं और इसलिए वह इस मैच अराम कर रहे हैं हम इस मैच में अच्छी बल्लेबाज़ी करना चाहेंगे और स्कोर बोर्ड पर अधिक से अधिक रन लगाना चाहेंगे हार्दिक की जगह विजय शंकर को टीम में शामिल किया गया है.”.

राशिद खान के इस बयान को सुनकर सभी लोग अब यह कहते नजर आ रहे हैं कि जल्दी से हार्दिक पांड्या को पूरी तरह से ठीक हो जाना चाहिए क्योंकि उनका गुजरात की टीम में रहना बेहद जरूरी है।

 

इसे भी पढ़ें:- CSK की जीत के बाद इस शख्स ने छुए एमएस धोनी के पैर, तो कुछ ऐसा कर माही ने जीत लिया करोड़ों फैंस का दिल

रोहित या धोनी? कौन हैं आईपीएल इतिहास का सबसे बेस्ट कप्तान? बीच मैच में दर्शकों ने वोटिंग के जरिए सुनाया अपना फैसला