Why-Did-Tilak-Varma-Retire-Out-In-Ipl-2025

Tilak Varma: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 203 रन बनाए और मुंबई को 12 रन से हराया। इस मैच में बल्लेबाज़ी के दौरान मुंबई इंडियंस ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया।

तिलक वर्मा (Tilak Varma) को रिटायर आउट किया गया, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बहस छिड़ गई। बाद में हेड कोच महेला जयवर्धने को सफाई देनी पड़ी।

आखिर क्यों रिटायर आउट हुए Tilak Varma?

Tilak Varma

मुंबई की पारी के दौरान तिलक वर्मा (Tilak Varma) क्रीज़ पर टिके हुए थे और 23 गेंदों में 25 रन बना चुके थे। लेकिन जब मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जीत के लिए 7 गेंदों में 24 रन चाहिए थे, तो उन्हें अचानक मैदान से बाहर बुला लिया गया।

यह निर्णय मैच के मोमेंटम को देखते हुए हैरान करने वाला था। दर्शकों को भी समझ नहीं आया कि एक सेट बल्लेबाज़ तिलक वर्मा (Tilak Varma) को ऐसे कैसे हटाया जा सकता है। इस फैसले को लेकर टीम मैनेजमेंट पर सवाल उठने लगे।

यह भी पढ़ें-“हारना हमेशा…..”लखनऊ सुपर जायंट्स से मिली हार के बाद निराश नजर आए हार्दिक पांड्या, इस सख्श को ठहराया हार का जिम्मेदार

जयवर्धने ने तोड़ी चुप्पी, बताया फैसला क्यों लिया

मैच के बाद मुंबई इंडियंस के हेड कोच महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने खुलकर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वह अंतिम ओवरों में रन नहीं बढ़ा पा रहे थे। हमने सोचा कि नए बल्लेबाज़ के पास बड़ी हिट लगाने का बेहतर मौका होगा।”

कोच ने दिया ट्रोलर्स को जवाब

जयवर्धने ने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा, “हम एक टीम के रूप में जीतते हैं और हारते हैं। किसी एक खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है।” उन्होंने स्पष्ट किया कि यह फैसला किसी को नीचा दिखाने के लिए नहीं था, बल्कि हालात को देखते हुए लिया गया था।

इस फैसले के बाद क्रिकेट जगत दो हिस्सों में बंट गया। कुछ ने इसे साहसी और रणनीतिक कदम बताया, तो कई लोगों ने इसे तिलक वर्मा (Tilak Varma) के आत्मविश्वास को तोड़ने वाला निर्णय करार दिया। सोशल मीडिया पर भी फैंस की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

इस तरह के रिटायर्ड आउट फैसले IPL में बहुत कम देखने को मिलते हैं। इससे पहले कुछ टीमों ने इसे रणनीतिक रूप में अपनाया है, लेकिन हर बार इसे लेकर विवाद खड़ा हुआ है। तिलक वर्मा (Tilak Varma) का मामला भी अब उसी बहस का हिस्सा बन गया है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 का वन मैन आर्मी है ये खिलाड़ी, हर मैच में ठोकता है रन पर रन