बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका आप्टे का 7 सितम्बर को 36वां जन्मदिन था। आज हम आपकों उनसे जुड़ी हर एक खबर बता रहे हैं, जो शायद काफी लोगों को पता ही नहीं होगा। राधिका आप्टे अब 36 साल की हो गईं हैं। राधिका आप्टे फिल्मी दुनिया मे अपने अदा और एक्टिंग से करोड़ो दिलों पर राज करती हैं। उनकी एक्टिंग देख लोग इनके दीवाने हो जाते हैं। इन्होंने कई सारे हिट फिल्में दी है, जिसमे ‘पार्च्ड’, ‘मांझी: द माउंटेन मैन’, पैडमैन, ‘द लस्ट स्टोरीज’ और ‘रात अकेली है’ जैसी हिट फिल्में शामिल हैं।
वेल्लोर में हुआ था राधिका आप्टे का जन्म
राधिका आप्टे (Radhika Apte) का जन्म 7 सितंबर 1985 को तमिलनाडु के वेल्लोर में हुआ था। उनके पिता डॉ. चारुददत्त आप्टे पुणे के एक मशहूर न्यूरोसर्जन हैं। राधिका ने हिंदी के साथ-साथ मलयालम, बंगाली, मराठी, तमिल और अंग्रेजी कई फिल्मों में काम की है। वह अक्सर लीक से हटकर फिल्में करती हैं। वह कमर्शियल सिनेमा और आर्ट सिनेमा में बराबर काम करती हैं। राधिका आप्टे अपने यादगार रोल के जरिए अलग पहचान बना चुकी हैं। वह कई बार कॉन्ट्रोवर्सी में भी रहीं। यहां हम आपको राधिका आप्टे की फिल्मों और उनसे जुड़े विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं।
राधिका की न्यूड वीडियो हुई थी लीक
राधिका आप्टे बॉलीवुड में सन 2005 में फ़िल्म “वाह! लाइफ हो तो ऐसी” से डेब्यू की थी। वहीं उनकी फिल्म ‘पार्च्ड’ 2016 में आई जिसमे उनको न्यूड सीन लीक हो जाने के बाद काफी बवाल हुआ और वह ट्रोल के निशाने पर आ गईं थीं।
2016 में विवादों के बाद वह फिर एक बार 2017 में विवादों में घिर गई। 2017 में वह बाथरूम में नहाते हुए ली गई सेल्फी सोशल मीडिया पर लीक हो गई।
बाथरूम में नहाते हुए ली गई सेल्फी भी हुई लीक
बाथरूम में नहाते हुए जो सेल्फी राधिका आप्टे का लीक हुआ था उस पर राधिका आप्टे ने रियेक्ट करते हुए कहा था कि इस तस्वीर में जो महिला दिख रही है वह उनके जैसी दिखती हैं, लेकिन वह नही हैं।
बता दें राधिका आप्टे का न्यूड वीडियो कई बार लीक होने की घटना हो चुकी है। वहीं साल 2017 में फिल्म ‘क्लीन शेव’ के दौरान भी उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको लेकर राधिका ने दावा किया था कि इस वीडियो में वह नहीं हैं। वह किसी और का वीडियो है। हाल में ग्राजिया मैगजीन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने इसका खुलासा किया था।
हमेशा बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरों की वजह से चर्चा में रही अभिनेत्री
राधिका आप्टे हमेशा बोल्ड और ग्लैमरस फ़ोटो को लेकर विवादों में घिरी रहती हैं। उन्होंने ऐसे कई बार फोटोशूट करवाई है जिसके बाद वह विवादों में घिर जाती हैं। वहीं ट्वीटर पर राधिका आप्टे के खिलाफ बायकॉट राधिका ट्रेंड चला था।
राधिका आप्टे की शादीशुदा जिंदगी की बात करें तो वह सबसे छुपा कर विदेशी म्यूजिशियन बेनेडिक्ट टेलर से शादी रचाई थीं। जिसकी खुलासा खुद राधिका आप्टे ने 2013 में किया था। राधिका शादी के बाद भी अपना अधिकतम समय भारत में ही बिताती हैं।