Wi Vs Sco Scotland Beat West Indies By 7 Wickets, Out Of Odi World Cup 2023
wi vs sco Scotland beat West Indies by 7 wickets, out of ODI World Cup 2023

वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड (WI vs SCO) के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 (World Cup Qualifiers 2023) के सुपर सिक्सेज मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में स्कॉटलैंड ने टीम ने 7 विकेट से शानदार जीत अपने नाम की। वहीं 2 बार की सबसे पहली विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज इस हार के साथ ही वनडे विश्व कप 2023 से पूरी तरह से बाहर हो गई है। यह पहली बार है जब वेस्टइंडीज की टीम ओडीआई विश्व कप में नहीं खेलेगी। वह दुनिया के सबसे पहले दो (1975 और 1979) विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड को हराकर विजेता भी बन चुकी हैं।

वेस्टइंडीज का खराब प्रदर्शन

Shai Hope
Shai Hope

आपको बताते चलें कि वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड (WI vs SCO) के बीच खेले गए इस मैच में स्कॉटलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की बल्लेबाजी की शुरुआत घटिया रही तो उसके बाद भी अंत उससे भी घटिया रहा, टीम ने करीब 44 ओवरों में मात्र 181 रन ही बनाए थे। जेसन होल्डर के 45 रन शामिल थे, अन्य कोई भी बल्लेबाज जरा सा भी प्रभाव नहीं छोड़ पाया था। मैच में मानों वेस्टइंडीज सिरियस ही नहीं है।

WI vs SCO: टीम ने अपना पहला विकेट मात्र 9 रन के नीजी स्कोर पर ही गवां दिया था, जिसका बाद दूसरा विकेट 16 रन के स्कोर पर खो दिया। बाद में मानों विकेट की कोई झड़ी लग गई, धीरे-धीरे पूरी टीम कब ऑलआउट हो गई। उसका पता भी नहीं चला। यहाँ तक कप्तान भी फ्लॉप साबित रहे। स्कॉटलैंड की गेंदबाजी की बात करें तो ब्रैंडन मैकमुलेन ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए, वहीं अन्य गेंदबाजों के योगदान से स्कॉटलैंड ने दुनिया को अपनी ताकत बताई।

स्कॉटलैंड की हुई बड़ी जीत

Wi Vs Sco
Wi Vs Sco

गौरतलब है कि इस मैच (WI vs SCO) में 182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम को जीत इतनी आसानी से भी नहीं मिली। स्कॉटलैंड की शुरुआत बहुत बेकार हुई, टीम ने 0 रन पर ही अपना विकेट खो दिया। लेकिन, उसके बाद टीम की ओर से मैथ्यू क्रॉस और ब्रैंडन मैकमुलेन ने 125 रनों की शानदार साझेदारी कर इतिहास रच दिया। इस दौरान मैथ्यू क्रॉस के बल्ले से 107 गेंद में 74 रन निकले तो वहीं ब्रैंडन मैकमुलेन ने 106 बॉल में 69 रन बनाए।

WI vs SCO: लिहाजा 44वें ओवर की तीन गेंदों के शेष रहते हुए ही स्कॉटलैंड ने 3 विकेट खोकर मैच को अपने नाम कर लिया, चौके के साथ स्कॉटलैंड ने यह जीत दर्ज की थी। बता दें कि मैच में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखकर यह नहीं लग रहा था कि वे इस मुकाबले को ज्यादा सिरियस ले रहे हैं, क्योंकि मुकाबले में टीम के कई बड़े खिलाड़ियों के हाथों से भी फील्डिंग के दौरान कैच छोड़ते हुए फैंस ने देखा और अन्य मिसफील्डिंग का क्या ही कहना। ब्रैंडन मैकमुलेन को इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच खिताब भी मिला।

इसे भी पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम, रोहित शर्मा को आराम, हार्दिक पांड्या को कमान, केएल राहुल उप-कप्तान, ऐसा है 15 सदस्यीय स्क्वॉड

इंटरनेशनल वनडे मैच में हुआ फिक्सिंग का नंगा नाच, गेंदबाज ने 10 की जगह फेंक दिए 11 ओवर