साल 2008 में भारत की खुद की प्रीमीयर लीग शुरू हुई जिसे आईपीएल (IPL) के नाम से जाना जाता है। वह विश्व स्तर पर बहुत ज्यादा पॉपुलर हुई थी, उसके बाद से हर देश अपनी अपनी लीग शुरू कर चुका है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग भी शामिल है, आईपीएल के बाद यदि कोई लीग सर्वाधिक पॉपुलर है तो वह बैश लीग ही है। अब इसको लेकर भारत के स्टार क्रिकेटर किंग विराट कोहली (Virat Kohli) ने बिग बैश लीग में खेलने को लेकर एक दावा कर दिया है। विराट कोहली (Virat Kohli) का यह दावा इस समय उनके फैंस के लिए बहुत ही टेंशन का विषय बन चुका है और सोशल मीडिया पर यह बड़ा चर्चा का विषय भी बन चुका है।
विराट कोहली बिग बैश मे खेलने को लेकर दिया बयान

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह खबर कुछ साल पुरानी है, वर्ष 2019 में जब ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली (Virat Kohli) से ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों ने उनके रिटायरमेंट प्लान के बारे में कुछ सवाल किए थे। तत्कालीन भारतीय टीम के कप्तान जब यह पूछा गया कि क्या संन्यास लेने या फिर बीसीसीआई के बैन हटाने पर वह आस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में खेलने वाले हैं। तो इसके जवाब में उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर संन्यास के बाद वे किसी भी लीग टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं होंगे।
विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस मामले में स्पष्ट तौर पर कहा कि देखिये मुझे इतना तो नहीं पता कि भविष्य में इस प्रकार के रुख में बदलाव आता है अथवा नहीं आता है। जहां तक मेरा सवाल है तो एक बार रिटायरमेंट लेने के बाद ओर ज्यादा क्रिकेट खेलना, ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि मैं इस प्रकार के लोगों में शामिल हूं। पूर्व भारतीय कप्तान के मुताबिक उनकी इस तरह के खिलाड़ियों की सूची में जुड़ने में जरा सी भी रुचि नहीं है।
विराट कोहली ने किया हैरान कर देने वाला दावा

गौरतलब है कि इस दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने यह भी कहा कि पिछले 5 साल में मैंने जितना हो सके उतना क्रिकेट खेला है और मैं इस पर भी कोई टिप्पणी नहीं कर सकता कि संन्यास लेने के बाद मैं सबसे पहली चीज क्या करूंगा। क्योंकि, मुझे तो यह भी नहीं लगता है कि मैं दोबारा बल्ला उठाऊंगा। जिस दिन मैं खेलना बंद कर दूंगा, उस दिन मेरी तमाम ऊर्जा भी खत्म हो चुकी होगी और यही वजह है कि मैं क्रिकेट खेलना पूरी तरह से छोड़ दूंगा। इसलिए मुझे खुद के दोबारा मैदान पर उतरकर खेलने की संभावना बिल्कुल भी नहीं दिखती है।
इसे भी पढ़ें:- काव्या मारन की जुड़वा बहन है एडन मारक्रम की वाइफ, तस्वीरें देख आप भी नहीं कर पाएंगे दोनों में अंतर