ICC World Cup 2023: भारत में खेला जा रहा आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) अब अपने आखिरी पड़ाव या समाप्ति की ओर है। लीग स्टेज समाप्त हो चुका है। सभी 10 टीमों ने अपने 9-9 मुकाबले खेल लिए हैं। प्वॉइंट्स टेबल में टॉप की चार टीमें भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अंतिम-4 के लिए क्वालिफाई किया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला सेमीफाइनल, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। जो भी टीम चैंपियन बनेगी, उनपर पैसों की बारिश होने वाली है। वहीं रनर-अप को भी मोटी इनाम राशि मिलेगी।
वर्ल्ड कप चैंपियन बनने पर मिलेंगे इतने रुपये

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC World Cup 2023) का चैंपियन कौन होगा, इसका फैसला अब कुछ ही दिनों में हो जाएगा। लीग स्टेज के मुकाबलों के बाद अब बारी नॉक-आउट मैचों की है। इतना तय है कि ट्रॉफी पर भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में से किसी एक टीम का कब्जा होगी। इसी बीच आईसीसी (ICC) ने विश्व कप के प्राइज मनी का ऐलान कर दिया है। इसके लिए कुल 84 करोड़ का इनाम तय किया गया। विजेता टीम को 4 मीलियन डॉलर व भारतीय मुद्रा के अनुसार 33 करोड़ रुपये मिलेंगे। वहीं फाइनल में हारने वाली टीम को 2 मीलियन डॉलर मिलेंगे। सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 8-8 लाख डॉलर का इनाम मिलेगा।
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस ने अपने सबसे खूंखार गेंदबाज को IPL 2024 ऑक्शन से पहले किया रिलीज, 10 करोड़ का लगा चुका है चूना
सेमीफाइल हारने पर भी मिलेंगे टीम इंडिया को करोड़ों रुपये

भारतीय टीम ने अपने घर में खेले जा रहे विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने लीग स्टेज में 9 मुकाबलें खेल। इन सभी मुकाबलों में उन्होंने अद्भुत खेल दिखाते हुए जीत हासिल की है। सेमीफाइनल में उनका सामना न्यूजीलैंड से होगा। हालांकि अगर टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल हार भी जाती है, तो भी उनपर पैसों की बारिश होगी। दरअसल भारत को हर मैच जीतने के हिसाब से 40 हजार डॉलर मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका ने 7-7, तो वहीं न्यूजीलैंड ने 5 मुकाबले जीते। ऐसे में सेमीफाइनल से बाहर होने पर भी उन्हें करोड़ों रुपये मिलेंगे।
सेमीफाइनल मुकाबले में अपने तुरुप के इक्के को उतार रहे रोहित शर्मा, मोहम्मद सिराज को होना पड़ेगा बाहर