With The Help Of Miyan Magic, Team India Won The Oval Match
Team India

Team India: टीम इंडिया ने ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर एक और यादगार जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया है। इस रोमांचक मुकाबले में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए भारत की जीत में बड़ा योगदान दिया। सिराज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में 5 और कुल मिलाकर 9 विकेट लिए और उन्हें भारत की जीत का सबसे बड़ा हीरो माना जा रहा है। इसके साथ ही शुभमन गिल की कप्तानी में भारत (Team India ) ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज़ को 2-2 की बराबरी पर खत्म किया है, जबकि एक समय वह 2 – 1 से पीछे चल रहा था। आइये आपको इस मुकाबले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

आखिरी दिन रहा बेहद रोमांचक

With The Help Of Miyan Magic, Team India Won The Oval Match
Team India

पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 35 रन और भारत (Team India ) को सिर्फ 4 विकेट की दरकार थी। शुरुआत में क्रेग ओवरटन ने दो चौकों के साथ इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत दी, लेकिन सिराज ने जल्दी ही जेमी स्मिथ और ओवरटन को आउट कर भारत की वापसी करवा दी। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने जॉश टंग को क्लीन बोल्ड कर इंग्लैंड का नौवां विकेट चटकाया। आखिर में सिराज ने गस एटकिंसन को बोल्ड कर इंग्लैंड को 367 पर ऑलआउट किया और भारत को जीत दिला दी। इसके साथ ही सिराज इस सीरीज के टॉप विकेट टेकर बने गए हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए।

Read Also: हार्दिक (कप्तान), संजू, अभिषेक, अय्यर…, एशिया कप 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान

चौथे दिन इंग्लैंड का पलड़ा भारी

मैच के चौथे दिन इंग्लैंड ने 50/1 से पारी शुरू की थी और उसे जीत के लिए 324 रन चाहिए थे। सिराज और प्रसिद्ध ने जल्दी ही बेन डकेट और ऑली पोप को आउट कर भारत (Team India ) को अच्छी शुरुआत दिलाई। इसके बाद जो रूट और हैरी ब्रूक ने 195 रन की जबरदस्त साझेदारी कर इंग्लैंड को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। इस दौरान सिराज से एक बड़ी चूक हो गई जब उन्होंने ब्रूक का कैच तो लपका, लेकिन उनका पैर बाउंड्री से टच हो गया। ब्रूक ने इसका पूरा फायदा उठाते हुए सीरीज़ का दूसरा और करियर का 10वां शतक जड़ दिया।

आखिरी सेशन में Team India की वापसी

चौथे दिन जब इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार पहुंचा तो ब्रूक को आकाश दीप ने आउट किया और इसके बाद जल्द ही रूट ने अपना 39वां टेस्ट शतक भी पूरा कर लिया। लग रहा था इंग्लैंड आसानी से जीत की ओर बढ़ रहा है, लेकिन तभी प्रसिद्ध कृष्णा ने रिवर्स स्विंग से बैथेल और रूट के रूप में इंग्लैंड को लगातार झटके दिए। स्कोर देखते ही देखते 337/6 हो गया और भारत को जीत की उम्मीदें नज़र आने लगीं। बारिश ने खेल को कुछ देर रोका और स्टंप हो गया। वहीं, आखिरी दिन सिराज ने कमाल की गेंदबाज़ी कर मुकाबले को भारत की झोली में डाल दिया।

Read Also:  टीम इंडिया जब अगली बार इंग्लैंड जाएगी, तो ये 4 बड़े नाम नहीं होंगे साथ, चौथे नाम पर यकीन नहीं होगा

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...