World Cup 2023 : वर्ल्ड कप 2023 में बीते दिन 14 अक्टूबर को भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर इस टूर्नामेंट का तीसरा मैच जीत लिया। 12 मुकाबले बीत जाने के बाद अब सभी टीमों ने सेमीफाइनल में पहुँचने के लिए अपने समीकरण लगाने शुरु कर दिए है। इसी बीच जब भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला समाप्त हुआ, उसके तुरंत बाद फैंस को एक बुरी खबर सुनने को मिली चोट के कारण टीम के कप्तान पूरे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के टूर्नामेंट से बाहर हो गए।
World Cup 2023 से बाहर हुए टीम के कप्तान

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में सभी टीमों ने अपने शुरुआती मुकाबलें खेल लिए है,न्यूज़ीलैंड और टीम इंडिया (Team India) ने खेले गए 3 मुकाबलों में जीत हासिल कर लिया है। जबकि ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका जैसी टीमों को अभी पहली जीत की तलाश है। इसी बीच एक बहुत बुरी खबर सुनने को मिली, श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासून शनाका (Dasun Shanaka) चोट के कारण भारत में खेले जा रहे वर्ल्ड कप 2023 के पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। उन्हे 10 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबलें के दौरान ही चोट लगी थी लेकिन अब आईसीसी द्वारा आधिकारिक तौर पर अपडेट जारी किया गया है,की वह चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
यह खिलाड़ी करेगा कप्तानी

वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही,पहले मुकाबलें में दक्षिण अफ्रीका ने हराया तो दूसरे मुकाबलें में पाकिस्तान के हाथों हार झेलनी पड़ी। अभी टीम हार के झटकों से उबर नहीं पाई है,इसी बीच श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासून शनाका (Dasun Shanaka) भी चोटिल होकर बाहर हो गए। वर्ल्ड कप 2023 में बचे बाकी मुकाबलों के लिए श्रीलंका टीम की कप्तानी कुशल मेंडिस (Kusal Mendis) करेंगे।
कुशल मेंडिस (Kusal Mendis) शानदार फॉर्म में है,इन्होंने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में खेले गए दोनों मुकाबलें में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तेजतर्रार अर्धशतकीय पारी खेली थी,जबकि पाकिस्तान के विरुद्ध 122 रनों की शतकीय पारी खेली थी। दासून शनाका (Dasun Shanaka) की जगह टीम में चमीका करुणारत्ने (Chamika Karunaratne) को जगह मिली है,जिनके पास केवल 23 वनडे मैचों का अनुभव है।