World Cup Final'S 'Player Of The Match' Banned For 6 Years

World Cup: भारत में हाल ही में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) खेला गया, जिसके फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस पूरे टूर्नामेंट के दौरान कई विवाद सामने आए। कभी मैदान के आउट फील्ड पर सवाल उठाए गए। कभी स्टैंड्स की सीटों पर बवाल किया गया। मगर खिलाड़ियों से जुडी कोई भी शिकायत सामने नहीं आई, जो दर्शाता है कि क्रिकेट से फिक्सिंग नाम का दीमक खत्म हो चुका है।

इसी बीच एक खबर से सभी को परेशान कर दिया है। अपनी टीम को 2 वर्ल्ड कप (World Cup) जीताने वाले खिलाड़ी पर 6 साल के लिए क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगाया गया है। आइये आपको बताते हैं कि पूरा मामला क्या है।

World Cup विजेता इस खिलाड़ी पर लगा प्रतिबंध

World Cup Trophy
World Cup Trophy

दरअसल, वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी मार्लोन सैमुअल्स पर इंटरनेशनल क्रिकेट कॉउंसिल ने 6 साल का बैन लगाया है। वे इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यांस ले चुके हैं, लेकिन उन्हें अमीरात क्रिकेट बोर्ड में एंटी करप्शन कोड के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के लिए सभी तरह के क्रिकेट से बैन कर दिया है।

2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद वे दुनियाभर की टी20 लीग में खेल रहे थे। ऐसे में यह प्रतिबंध उनके लिए बड़ा झटका है। क्योंकि अब वे किसी भी लीग में भाग नहीं ले पाएंगे। उनपर सितंबर 2021 में कुल चार आरोप लगाए गए और फिर इस साल अगस्त में उन्हें अपराधों का दोषी पाया गया, जिसके बाद उन पर बैन लग गया है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले ट्रैविस हेड पर होगी पैसों की बारिश, 30 करोड़ रूपए की बोली लगाएगी सनराइज़र्स हैराबाद!

वेस्टइंडीज को 2 World Cup जीता चुके हैं सैमुअल्स

Marlon Samuels
Marlon Samuels

सैमुअल्‍स की बदौलत वेस्टइंडीज ने 2012 और 2016 में टी20 वर्ल्‍ड कप जीता था। वो दोनों वर्ल्‍ड कप (World Cup) के फाइनल में प्‍लेयर ऑफ द मैच रहे थे। यह उपलब्धि हासिल करने वाले सैमुअल्‍स पहले खिलाड़ी थे। 2012 के फाइनल में उन्होंने 78 रन और 2016 के फाइनल में 85 रनों की पारी खेली।

वहीं, मार्लोन सैमुअल्स के इंटरनेशनल करियर की बात करें, तो वेस्टइंडीज के लिए वनडे में साल 2000 में डेब्यू किया था और आखिरी वनडे मैच साल 2018 में खेला। 18 साल के इंटरनेशनल करियर में उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट मैचों में 3917 रन, 207 वनडे मैचों में 5606 रन और 67 टी20 मैचों में 1611 रन बनाए। तीनों फॉर्मेट में उनके नाम कुल 17 शतक दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें:  वर्ल्ड कप 2027 तक खेलेगा ये खूंखार ओपनर, फाइनल के बाद अचानक लिया बड़ा फैसला, खुद किया ऐलान!

"