WPL Auction: महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए हुए मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। इस मेगा नीलामी में जहां कई दिग्गज खिलाड़ियों पर जमकर बोली लगी, तो वही कई बड़े नाम अनसोल्ड भी रहे। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को लेकर पहले माना जा रहा था कि वह इस सीजन सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक हो सकती है, लेकिन अब उन्हें कोई खरीददार नहीं मिला है।
WPL Auction: ऑस्ट्रेलियाई कैप्टेन रही अनसोल्ड

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की कप्तान एलिसा हीली महिला प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में अनसोल्ड रह गई है। आपको बता दें, मार्की खिलाड़ियों की लिस्ट में उनका नाम आते ही उम्मीद की जा रही थी कि फ्रेंचाइजी उनपर बड़ा दांव लगा सकती है, लेकिन किसी भी टीम ने उनपर बोली लगाने कि रुचि नहीं दिखाई। मेगा ऑक्शन में हिली 50 लाख की बेस प्राइस से उतरी थी, लेकिन पहले ही राउंड में वह अनसोल्ड रह गई। हालांकि आखिरी स्लॉट भरने के दौरान वह किसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बन सकती है।
यह भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन हुई फिक्स! इन खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता
विश्च कप 2025 में जड़े 2 शतक
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने वनडे वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था। इस मेगा इवेंट में उन्होंने 5 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 299 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी निकले थे। इस पूरे टूर्नामेंट में एलिसा हीली ने 47 चौके और 6 छक्के अपने नाम किए थे। इस धमाकेदार प्रदर्शन के बावजूद भी वह वूमेन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन (WPL Auction) में अनसोल्ड रह गई।
कुछ ऐसा रहा क्रिकेट करियर
वूमेन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड होने वाली एलिसा हीली के क्रिकेट करियर की बात करें तो, 35 वर्षीय इस क्रिकेटर ने कंगारू टीम के लिए अब तक 10 टेस्ट मैच खेले है, जिसमें 30.56 की औसत से उन्होंने 489 रन बनाए है। वही वनडे में उन्होंने 123 मैच की 111 पारियों में 3563 रन बनाए है। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 18 अर्धशतक निकले है। वही टी20 फॉर्मेट की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में अबतक 162 मैच की 143 पारियों में 3054 रन बनाए है। टी20 क्रिकेट में उनके नाम एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल है।
ALYSSA HEALY UNSOLD IN THE WPL AUCTION. pic.twitter.com/88m4mdUsOM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 27, 2025
यह भी पढ़ें: WPL Auction में दीप्ति शर्मा पर 3.2 करोड़ की बड़ी बोली, वोल्वार्ट दिल्ली की सबसे महंगी मार्की प्लेयर बनीं
