WPL Final : आईपीएल के सफलता के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई ने महिलाओं का भी टी20 लीग कराने का निर्णय लिया और जिसके तेहत इस साल से विमेंस आईपीएल की शुरूवात हुई । विमेंस आईपीएल के पहले सीजन का आज फाइनल मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल के बीच ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेली गई जिसमें मुंबई इंडियंस की टीम ने दिल्ली कैपिटल की टीम को मत दे दिया । इसी जीत के साथ मुंबई इंडियन विमेंस आईपीएल को जीतने वाली पहली टीम बन गई ।
WPL Final: टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया था फैसला
विमेंस आईपीएल के आज फाइनल मुकाबले में दिल्ली कैपिटल की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला उतना अच्छा साबित नही हो पाया । पहले बल्लेबाजी करने आई दिल्ली कैपिटल की टीम अपने 20 ओवर में मात्र 131 रन बना पाई । एक समय तो ऐसा लग रहा था कि दिल्ली 100 रन भी नही बना पाएगी मगर राधा यादव और शिखा पांडे ने आखिरी विकेट के लिए 52 रन जोड़ते हुए 131 रन बना दिए । मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट मैथ्यूज और वांग ने 3-3 विकेट लिया ।
शुरू में लडकड़ाए फिर भी आसानी से हासिल किया लक्ष्य
मुंबई इंडियंस की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तब उन्होंने पारी के शुरूवात में ही अपने दोनो इनफॉर्म सलामी बल्लेबाज जल्द ही वापस लौट गए जिसके बाद लगा मैच में दिल्ली कैपिटल वापसी कर लेगी लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर और साइवर ने सूझबूझ की साझेदारी की और अपनी टीम को विमेंस आईपीएल की पहली खिताब जीतने में मदद की । इंग्लैंड की साइवर ने फाइनल में मुंबई इंडियंस के लिए नाबाद 55 गेंदों में 60 रनो की पारी खेली । हरमनप्रीत कौर ने भी 37 रनो की अच्छी पारी खेली ।
इन खिलाड़ियों ने दिलाई फाइनल में मुंबई इंडियंस को जीत
मुंबई के ब्रेबौर्न स्टेडियम में खेले गए दिल्ली कैपिटल और मुंबई इंडियंस के फाइनल मैच में मुंबई इंडियंस की जीत में 3 खिलाड़ियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जिसमें से सबसे पहली हैली मैथ्यूज जिन्होंने गेंदबाजी के समय दिल्ली कैपिटल के 3 विकेट झटके और दिल्ली कैपिटल को कम रनो पर ही रोक दिया । दूसरी इंग्लैंड की इसब्बले वांग जिन्होंने गेंदबाजी के समय 3 विकेट हासिल की और बल्लेबाज़ी के समय नटाली साइवर ने नाबाद 60 रनो की पारी खेली और अपनी टीम को पहली विमेंस आईपीएल का विजेता बनाई ।