WPL Mega Auction: देश की राजधानी नई दिल्ली में गुरुवार को महिला प्रीमियर लीग 2026 के लिए मेगा नीलामी (WPL Mega Auction) होने जा रही है, जहां 5 फ्रेंचाइजी अपनी टीमों को मजबूत करने के लिए जोर लगेंगीं। नीलामी में कुल 277 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी, जिसमें भारतीय और विदेशी दोनों खिलाड़ी शामिल है। टीमों के पास 73 स्लॉट हैं, जिनमें अधिकतम 50 स्लॉट भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ी खरीदे जाएंगे। इस मेगा ऑक्शन में विश्व चैंपियन भारतीय महिला टीम के स्टार खिलाड़ियों के अलावा कई दिग्गज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी अपनी किस्मत आजमाते नजर आएंगे।
इन खिलाड़ियों पर लग सकता है बड़ा दांव

दक्षिण अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज लॉरा वॉलवर्ट और भारत की विश्व कप विजेता नायिका दीप्ति शर्मा गुरुवार को होने वाले महिला प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन (WPL Mega Auction) में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र बनी रहेगी। इनके साथ क्रांति गौड़ और श्री चरनी जैसे उभरती भारतीय खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियों की नजरें टिकी रहेगी, ऐसे में माना जा रहा है कि पांचों फ्रेंचाजी इन खिलाड़ियों के लिए बड़ा दांव लगा सकती है।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4… CSK स्टार ने सैयद मुश्ताक अली में मचाया कोहराम, चंद गेंदों में ठोक डाली तूफानी सेंचुरी
मेगा नीलामी में 277 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा
पहली बार होने वाली इस मेगा नीलामी (WPL Mega Auction) में कुल 277 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, जिसमें 194 भारतीय और 83 विदेशी खिलाड़ी अपनी किस्मत आजमाएंगे। पांच फ्रेंचाइजी मिलकर अधिकतम 73 स्लॉट भरने की कोशिश करेंगे, जिसमें 50 भारतीय और 23 विदेशी खिलाड़ियों की जगह होगी। हर टीम में कम से कम 15 और अधिक 18 खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे।
भारतीय खिलाड़ियों की होगी डिमांड
वनडे वर्ल्ड कप जीतने के बाद महिला प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन (WPL Mega Auction) में भारतीय खिलाड़ियों की जमकर डिमांड होंगी। टूर्नामेंट की ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ दीप्ती शर्मा इस मेगा नीलामी की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही है। विश्च कप फाइनल के तुरंत बाद यूपी वॉरियर्स ने उन्हें रिलीज कर दिया था, अब ऐसे में उनपर बड़ी बोली लगना लगभग तय माना जा रहा हैं।
अगर क्रांति और श्री चरनी जैसे उभरते सितारे बोली में दीप्ति शर्मा के बराबर पहुंच जाते है, तो इसमें कोई हैरानी की बात नहीं होगी। क्योंकि इन दोनों ने हाल ही में खेले गए विश्व कप में दमदार प्रदर्शन कर सभी फ्रेंचाइजीयो का ध्यान अपनी ओर खींचा है। इनके साथ ही हरलीन देओल, रेणुका सिंह और स्नेह राणा भी नीलामी में टीमों की प्राथमिकता में हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ ने रचा इतिहास, विराट कोहली को पछाड़, रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवाया अपना नाम
