Wtc-Final-Srinath-Menon-Get-Key-Roles

WTC Final: भले ही भारतीय क्रिकेट टीम इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में जगह नहीं बना पाई हो, लेकिन भारत का प्रतिनिधित्व फिर भी इस ऐतिहासिक मुकाबले में देखने को मिलेगा।

आईसीसी ने डब्ल्यूटीसी फाइनल 2025 के लिए मैच अधिकारियों की घोषणा कर दी है, जिसमें दो भारतीयों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। यह मुकाबला इंग्लैंड के प्रतिष्ठित लॉर्ड्स मैदान पर खेला जाएगा, जहां दुनिया भर की निगाहें इस मैच पर टिकी होंगी।

WTC Final में ये भारतीय निभाएंगे बड़ी भूमिका

Wtc Final

भारतीय क्रिकेट के लिए गौरव की बात यह है कि पूर्व तेज गेंदबाज जवागल श्रीनाथ को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल मैच के लिए मैच रेफरी नियुक्त किया गया है। श्रीनाथ इससे पहले भी कई आईसीसी फाइनल्स में यह भूमिका निभा चुके हैं।

श्रीनाथ के अलावा भारतीय अंपायर नितिन मेनन को चौथे अंपायर के रूप में नियुक्त किया गया है। यह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) फाइनल में उनका डेब्यू होगा। उनके लिए यह आईसीसी के किसी बड़े टेस्ट टूर्नामेंट में पहली सीधी भूमिका होगी।

यह भी पढ़ें-सुबह-सुबह इंडस्ट्री से आई बुरी खबर, बेहद कम उम्र में एक्टर ने अचानक तोड़ा दम

इलिंगवर्थ रचेंगे इतिहास

इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ और न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी को फाइनल के लिए मैदानी अंपायर बनाया गया है। खास बात यह है कि इलिंगवर्थ सभी तीनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में मैदानी अंपायर की भूमिका निभाने वाले पहले अंपायर बनेंगे।

वहीं, इंग्लैंड के रिचर्ड केटलबोरो को टीवी अंपायर की जिम्मेदारी दी गई है, जो 2021 डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी इसी भूमिका में थे। केटलबोरो का अनुभव और सटीक निर्णय क्षमता उन्हें आईसीसी के सबसे भरोसेमंद अंपायरों में शामिल करती है।

जय शाह ने जताया भरोसा

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने कहा, “हमें लॉर्ड्स में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए मैच अधिकारियों की एक अनुभवी टीम की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह टीम पिछले दो वर्षों के टेस्ट मुकाबलों के समापन को निष्पक्ष और प्रभावी ढंग से संचालित करेगी।”

इस बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी। दक्षिण अफ्रीका ने लीग चरण में सबसे अधिक 69.44% अंकों के साथ टॉप किया, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर रहा।

टीम इंडिया (Team India) ने इस चक्र में 50% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया और लगातार दूसरे फाइनल में पहुंचने से चूक गया। टीम को अंतिम चरण में अहम मुकाबले हारने का खामियाजा उठाना पड़ा।

यह भी पढ़ें-RCB की हार का असली गुनहगार बना वही बल्लेबाज, जिस पर कोहली को था सबसे ज़्यादा भरोसा

Sunil Kumar is a journalist with a Master’s in Journalism and Mass Communication from MGKVP, Varanasi. He has worked with several media organizations. Since February 2025, he has been associated with...