WTC:साल 2023 में सिर्फ एक दिवसीय क्रिकेट का विश्व कप ही नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC ) का भी फाइनल खेला जाना है। यह दूसरा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप होगा जिसके फाइनल में भारतीय टीम जगह बनाने में कामयाब रही है क्योंकि पहली बार के खिताब में न्यूजीलैंड ने भारत को फाइनल में हरा दिया था लेकिन इस बार जो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स में खेला जाना है वह 7 जून से 11 जून तक होगा जिसके ऊपर भारतीय टीम की नजर बनी हुई होगी। इस फाइनल के शुरू होने के पहले हाल ही में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने WTC के सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों का चयन किया है जिसमें 3 भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम शामिल है जिन्होंने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है।
भारत के ऋषभ पंत हैं सर्वश्रेष्ठ टीम में शामिल

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023)के पहले इस टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का नाम घोषित किया है जिसमें 12वे नंबर पर उनके खिलाड़ी मार्नुस लबूशेन है। इस सर्वश्रेष्ठ एकादश में भारतीय टीम के भी 3 खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें सबसे पहले तो ऋषभ पंत का नाम शामिल है जिन्होंने 43.40 की औसत से शानदार 868 रन बनाए हैं। हालांकि हाल ही में जो श्रृंखला भारत की समाप्त हुई उसमें पंत अपनी चोट की वजह से शामिल नहीं थे नहीं तो उनके यह आंकड़े और भी बेहतरीन हो सकते थे। ऋषभ पंत के अलावे भी दो और भारतीय खिलाड़ी इस सर्वश्रेष्ठ एकादश में जगह बना पाने में कामयाब रहे हैं।
इन 5 खिलाड़ियों ने जड़े हैं IPL इतिहास के सबसे लंबे छक्के, लिस्ट में भारतीय गेंदबाज भी शामिल
अश्विन और रविंद्र जडेजा भी है एकादश में शामिल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप(WTC2023) के फाइनल के पहले ऑस्ट्रेलिया ने जो सर्वश्रेष्ठ 11 खिलाड़ियों की सूची निकाली है उसमें भारतीय टीम में के दिग्गज बल्लेबाज ऋषभ पंत के अलावा हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का नाम भी शामिल है जो अपने हरफनमौला खेल से हाल ही में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में जीत दिला चुके हैं। रविंद्र जडेजा ने 12 मुकाबलों में 43 विकेट लेने के साथ 673 रन बनाए हैं जिसमें दो शानदार शतकीय पारियां भी शामिल है। पंत और जडेजा के अलावा रविचंद्रन अश्विन का नाम इस सूची में शामिल है जिन्होंने 13 मुकाबलों में 444 रन बनाए हैं और साथ में उन्होंने 61 विकेट भी अपने नाम किए हैं।