भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 की श्रृंखला का पहला मैच वेस्टइंडीज ने जहां जीत लिया, तो वहीं अब भारतीय टीम (Team India) भी दूसरे मैच की तैयारी में लग चुकी है। लेकिन इस मैच में खबरें आ रही है कि टीम में कुछ बदलाव किए जाएंगे। कई खिलाड़ियों को वापस बुलाया जाएगा और कुछ खिलाड़ियों का टीम से टाटा बाय-बाय भी होने वाला है। इस लिस्ट में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का भी नाम शामिल हैं। बताया जा रह है कि दूसरे टी-20 मुकाबले में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को टीम में शामिल किया जाने वाला है।
यशस्वी जायसवाल की हुई टीम इंडिया में एंट्री

आपको बताते चलें कि युवा और प्रतिभाशाली क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का नाम आईपीएल 2023 से क्रिकेट के गलियारों में खूब नाम कमाया है। हर कोई उनका मुरीद हो चुका है, उनके क्रिकेट स्किल का फैन बन चुका है और उन्हें भारतीय टीम के लिए ज्यादा से ज्यादा मौके दिए जाने को लेकर भी मांगे करने लगे हैं। टी20 सीरीज का दूसरा मैच में तमाम फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है, क्योंकि वह इस मुकाबले में भारत की जर्सी में खेलते हुए दिखाई देंगे।
उन्होंने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू किया था और वह सक्सेस की हुए थे। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर की पहली पारी में 176 रन बनाए। वहीं जब दूसरी पारी खेलने का मौका मिला, तब भी उन्होंने अर्धशतक जड़ा। ऐसे में उनकी प्रतिभा पर कोई प्रश्न खड़ा नहीं होता है और उन्हें टी20 फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिलने वाला है। उनका आईपीएल 2023 बहुत शानदार रहा था, जिसकी चर्चा आज भी फैंस की जुबान पर है।
आईपीएल में किया था कमाल

गौरतलब है कि आईपीएल 2023 में सुपरस्टार की पदवी प्राप्त करने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) उत्तर प्रदेश से बिलॉन्ग करते हैं, लेकिन लंबे समय से मुंबई में रहने के चलते उन्होंने क्रिकेट की शुरुआत भी मुंबई से ही की थी। मुंबई की पिच पर उन्होंने आईपीएल का अपना पहला शतक भी जड़ा। लेकिन उनकी फॉर्म की ताकत का अंदाजा लोगों को तब हुआ जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2023 के 56वें मैच में ईडन गार्डन के मैदान पर 13 बॉल में अर्धशतक जड़ दिया। यह अर्धशतक आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक था। जिसको सीजन में कोई नहीं तोड़ पाया और आगे भी कोई तोड़ पाएगा, इसकी अपेक्षा भी ज्यादा नहीं है।
इसे भी पढ़ें:- वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, 4 उम्रदराज की एंट्री, तो इन 5 युवा खिलाड़ियों को किया बाहर