Yashasvi Jaiswal Captain Ishaan-Prithvi Return T20 Squad Of Team India Announced Against Sri Lanka S

Team India: भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के साथ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में वयस्त है। दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है जिसमें टीम इंडिया (Team India) का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। बता दें कि इस सीरीज के बाद सभी खिलाड़ी आईपीएल 2024 खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं उसके तुरंत बाद अमेरिका और वेस्टइंडीज में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाएगा। टीम इंडिया (Team India) इसके बाद श्रीलंका दौरे पर जाएगी जहां उन्हें तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के लिए भारत के 15 सदस्यीय स्क्वॉड का खुलासा कर दिया गया है। आइए देखें किन खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली।

यशस्वी जयसवाल के हाथों में होगी बड़ी जिम्मेदारी

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया (Team India) के अंदर काफी सारे बदलाव देखने को मिले हैं। कितने सारे युवा खिलाड़ियों ने इस दौरान अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत की तरफ से डेब्यू किया। कुछ क्रिकेटरों ने अपने चयन को सही साबित किया। वहीं कुछ बड़े मंच पर अपनी छाप छोड़ पाने में नाकाम रहे। इसके अलावा विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद से लेकर अब तक कई कप्तान बदले गए हैं। ऐसे में भारतीय टीम जब श्रीलंकाई दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने जाएगी, तब टीम की कमान एक नए खिलाड़ी के हाथों में रहने वाली है। ये और कोई नहीं बल्कि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल हैं। इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी ने सबको काफी प्रभावित किया है। ऐसे में अब इनके नेतृत्व कौशल की परीक्षा रहने वाली है।

यह भी पढ़ें: Virat Kohli Biography: विराट कोहली बायोग्राफी इन हिंदी, उम्र, पत्नी, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें

इन युवा खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका

Arjun Tendulkar
Arjun Tendulkar

टीम इंडिया (Team India) जब टी20 विश्व कप के बाद श्रीलंका जाएगी, तो वहां कई सारे युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमकने वाली है। यही वह श्रृंखला होगी जिसमें टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले यंग्स्टर्स को मौका देने पर जोर देगी। इनमें सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, सरफराज खान के भाई मुशीर खान जिन्होंने अंडर-19 विश्व कप में कई शतक ठोके शामिल हैं। इनके अलावा प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल, रजत पाटिदार व आकाश मधवाल भी पहली बार टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आने वाले हैं। आइए एक नजर डालें और देखें श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 श्रृंखला में भारत का संभावित स्क्वॉड क्या रहेगा।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में Team India का संभावित स्क्वॉड

यशस्वी जयसवाल (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, मुशीर खान, तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल, रिंकू सिंह, रजत पाटिदार, प्रभसिमरन सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाद अहमद, रवि बिश्नोई, आकाश मधवाल, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह।

 

टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

"