पारी और 121 रन से जीती टीम इंडिया, यशस्वी बने मैन ऑफ द मैच
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और इस फैसले पर टीम खरी नहीं उतर सकी. अश्विन की बदौलत भारतीय टीम ने पहली ही पारी में कैरेबियाई खिलाड़ियों को 150 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली की मदद से 5 विकेट पर 421 रन बनाकर पारी घोषित कर दी.
जिसके जवाब में उतरी मेजबान टीम एक बार फिर से महज 130 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. इसी की साथ भारत ने पारी और 141 रन की बदौलत इस मैच पर शानदार जीत हासिल की. इस जीत के बाद यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) को मैन ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया. पहले ही मैच में मिले इस सम्मान से ये युवा बल्लेबाज काफी खुद नजर आया और क्या कुछ कहा वो भी बताते हैं.
रोहित और द्रविड़ को युवा बल्लेबाज ने दिया धन्यवाद
मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी मिलने पर मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कहा,
तैयारी काफी अच्छी थी. हमारा सेशन भी काफी शानदार रहा. राहुल द्रविड़ सर से काफी बातचीत भी की. मुझ पर इस तरह से यकीन करने के लिए सभी चयनकर्ताओं और रोहित (शर्मा) भाई को धन्यवाद देना चाहता हूं. यह वाकई बहुत अच्छा है. मैं इसके लिए काम कर रहा हूं. मैं अच्छी तैयारी और अनुशासन पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूं. भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना मेरे लिए बहुत खास और भावुक लम्हा रहा है.
‘अभी तो ये सिर्फ शुरूआत है’
इस सिलसिले में आगे बात करते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने कहा कि, अभी तो यह सिर्फ शुरुआत है. मुझे अपना ध्यान केंद्रित रखना होगा और अपने क्रिकेट पर काम करते रहना होगा. मेरे इस करियर में ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने मेरी काफी ज्यादा मदद की है. मैं उनमें से हर एक शख्स को धन्यवाद देना चाहता हूं. सीनियर खिलाड़ियों के साथ जबरदस्त बैटिंग हुई. मैं उनसे और अधिक सीखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हूं.
यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारत ने विदेशी सरज़मी पर वेस्टइंडीज का तोड़ा दम, तीसरे ही दिन 144 रनों से दी बड़ी मात