Yashasvi Jaiswal: भारतीय टीम आज यानि 3 अक्टूबर को एशियन गेम्स (Asian Games 2022) में नेपाल के खिलाफ खेलने उतरी। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। यह फैसला उनका बिल्कुल सही साबित हुआ। दोनों सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 103 रन जोड़े। बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखते हुए 49 गेंदों में 100 रन ठोके।
Yashasvi Jaiswal ने ठोका शानदार शतक
यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) भारतीय टीम के उन उभरते सितारों में से एक हैं जिन्हें देखकर ऐसा लगता है कि वह भविष्य में टीम इंडिया को एक नए मुकाम पर ले जाएंगे। पहले उन्होंने आईपीएल के दौरान बेहतरीन बल्लेबाजी से सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इसके बाद जब यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) को अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में मौका दिया गया वहां भी उन्होंने अपनी प्रतिभा का गजब का नमूना पेश किया और वेस्टइंडीज व आयरलैंड दौरे पर ढेरों रन बनाए। अपने उसी फॉर्म को बरकरार रखते हुए 21 वर्षीय इस खिलाड़ी ने एशियन गेम्स में नेपाल के खिलाफ शतक ठोक दिया। उन्होंने केवल 49 गेंदों का सामना करके 8 चौके व 7 छक्के ठोके।
यह भी पढ़ें: मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम
एक ही मैच में बना डाले इतने सारे रिकॉर्ड
भारत और नेपाल (IND vs NEP) के बीच एशियन गेम्स 2022 का मुकाबला खेला जा रहा था। इस मैच में टीम इंडिया की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने 48 गेंदों पर शानदार शतक लगाया। इसी के साथ वह भारत की तरफ से टी20 में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने शुभमन गिल जिन्होंने 23 साल की उम्र में शतक ठोका था, को पछाड़ते हुए केवल 21 की उम्र में ही यह कारनामा कर दिखाया। इसके अलावा वह एशियन गेम्स में शतक ठोकने वाले भी पहले भारतीय खिलाड़ी बने। साथ ही सबसे तेज शतक लगाने के मामले में यशस्वी (Yashasvi Jaiswal) रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव व केएल राहुल के बाद चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं।