Yashasvi Jaiswal : 19 वें एशियन गेम्स में क्वार्टर फाइनल में टीम इंडिया और नेपाल (IND vs NEP) की भिड़ंत हुई। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने धमाकेदार अंदाज में शतकीय पारी खेलकर फैंस का दिन बना दिया। यशस्वी के इस पारी के बदौलत टीम इंडिया (Team India) ने क्वार्टर फाइनल में नेपाल को हराकर एशियन गेम्स (Asian Games) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। फैंस के बीच भारतीय टीम के जीत के साथ यशस्वी के पारी के भी खूब चर्चे है जिसके बारें में हम आपको विस्तार से बताने वाले है।
Yashasvi Jaiswal ने खेली शानदार पारी
भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने एशियन गेम्स (Asian Games) के क्वार्टर फाइनल में नेपाल के खिलाफ शानदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों का सामना करते हुए 100 रन बनाए,इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 7 गगनचुंबी छक्के निकले। यशस्वी जायसवाल ने अपनी शतकीय पारी का जश्न दो बार मनाया,क्योंकि जब यशस्वी 95 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे उसी समय उन्होंने स्कूप शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री के पास पहुंचाया,एक बार के लिए सबको छः रन लगा लेकिन बाद में चेक करने पर पता चला यह सिर्फ चार रन है। इसके बाद यशस्वी जायसवाल ने एक रन लेकर अपना शतक पूरा किया।
Gooood morning from Yashasvi Jaiswal 72* (34) 🤯🔥💗pic.twitter.com/59FYdl0hZz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) October 3, 2023
Yashasvi Jaiswal के नाम दर्ज हुआ यह रिकार्ड
टीम इंडिया (Team India) के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने शतकीय पारी खेलकर अपने नाम एक नया रिकार्ड दर्ज कर लिया है। नेपाल के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के साथ ही यशस्वी जायसवाल टी20 फॉर्मेट में सबसे काम उम्र में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए है। यशस्वी जायसवाल ने महज 21 साल 279 दिनों की उम्र में ही शतकीय पारी खेली है। जबकि इससे पहले यह रिकार्ड इसी साल शुभमन गिल ने बनाया था,गिल ने 23 साल 246 दिनों की उम्र में टी20 फॉर्मैट में शतकीय पारी खेली थी।
वहीं टीम इंडिया (Team India) के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने 23 साल 256 दिनों की उम्र में टी20 फॉर्मैट में शतकीय पारी खेली थी। विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने यह कारनामा 24 साल 131 दिनों की उम्र में किया था। यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) की शतकीय पारी देखने के बाद फैंस ने इनको टीम इंडिया का अगला सुपरस्टार तक कह दिया है, जायसवाल ने ने अपने टेस्ट डेब्यू मैच में भी शतक लगाया था।
यह भी पढ़े,,मैच टाई होने पर अब कुछ ऐसे निकलेगा रिजल्ट, ICC ने वर्ल्ड कप से पहले बदल डाला सबसे बड़ा नियम