Team India: भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के विरुद्ध दो मैचों की टेस्ट सीरीज के तहत दूसरा मुकाबला खेलने उतरी है। इस मैच पर नजर डालें तो विपक्षी टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए उनकी पूरी टीम पहली पारी में केवल 55 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में खेलने आई टीम इंडिया (Team India) को पहला झटका लग चुका है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) लगातार तीसरा पारी में फ्लॉप रहे और शून्य के स्कोर पर कगिसा रबादा की गेंद पर चलते बने। उनके इस खराब प्रदर्शन के बाद उनपर भारतीय टीम से बाहर होने की तलवार लटक गई है।
Team India से जल्द बाहर होंगे यशस्वी जयसवाल

टीम इंडिया (Team India) में हर साल नए-नए युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी आते हैं जो घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन की बदौलत काफी जल्दी राष्ट्रीय टीम में जगह बना लेते हैं। हालांकि वह बड़े मंच पर खुद को साबित कर पाने में विफल रहते हैं। इसके चलते टीम मैनेजमेंट उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देती है। पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू करने वाले 22 वर्षीय क्रिकेटर यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) का साउथ अफ्रीका दौरा बेहद शर्मनाक रहा। पहले टेस्ट की दो पारियों में 17 और 5 के स्कोर बनाने के बाद, दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वह शून्य के स्कोर पर पवेलियन लौट गए।
यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2024 के लिए रोहित-विराट ने चुनी टीम इंडिया, अगरकर ने भी भरी हामी, अब ये 15 खिलाड़ी जाएंगे वेस्टइंडीज
ये धाकड़ खिलाड़ी करेगा Team India में रिप्लेस

साउथ अफ्रीका दौरे पर शर्मनाक प्रदर्शन करने वाले यशस्वी जयसवाल (Yashasvi Jaiswal) के ऊपर टीम इंडिया (Team India) से बाहर होने का खतरा मंडराने लगे हैं। इसी महीने के अंत में होने वाले इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान टीम मैनेजमेंट उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज सरफराज खान को मौका दे सकती है। गौरतलब है कि इस धाकड़ खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगाया है। इसके अलावा हाल ही में साउथ अफ्रीका में जाकर सरफराज ने भारत ए की तरफ से खेलते हुए महज 63 गेंदों में शतक जड़कर धमाल मचा दिया। ऐसे में बहुत जल्द उन्हें टीम इंडिया (Team India) की तरफ से खेलते हुए देखा जा सकता है।
मिचेल स्टार्क की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें