भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज ने ईरानी कप के फाइनल में लगाया दोहरा शतक, जल्द ही लेगा राहुल की जगह

ईरानी ट्रॉफी ( Irani Trophy) भारतीय घरेलू क्रिकेट की सबसे पुराने टूर्नामेंट में से एक है । आप  सभी को पता ही होगा ये टूर्नामेंट उस सीजन को रणजी ट्रॉफी विजेता और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाता है । पिछले साल ईरानी ट्रॉफी का आयोजन नही हो पाया था इसी कारण इस साल पिछले साल के रणजी ट्रॉफी विजेता मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच इस समय ईरानी ट्रॉफी मैच खेला जा रहा है । इस खेल के पहले दिन ही इस युवा बल्लेबाज ने लगा दिया दोहरा शतक अब इस बल्लेबाज के जगह पर खतरा मंडरा रहा है।

Irani Trophy के पहले दिन लगी रनों की बारिश

ग्वालियर के कप्तान रुप सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा ईरानी ट्रॉफी के पहले दिन में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने रनों की बारिश कर दी । रेस्ट ऑफ इंडिया के तरफ से कप्तानी कर रहे मयंक अग्रवाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया ।

पहले बल्लेबाजी करने आई रेस्ट ऑफ इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाजी करने मयंक अग्रवाल और अभिमन्यु एस्वरान आए और उनके टीम को पारी के तीसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल के रूप में एक झटका लग गया । फिर मैदान पर यशस्वी जैसवाल बल्लेबाजी करने आए । फिर दोनो एस्वारान और जैसवाल ने मिलकर 300 रनों की बड़ी साझेदारी रच दी । जैसवाल ने जहां दोहरा शतक लगाया वहीं एस्वरान ने भी 154 रनों की पारी खेली

यशस्वी ने फिर एक बार बड़े स्टेज पर किया शानदार प्रदर्शन

भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज ने ईरानी कप के फाइनल में लगाया दोहरा शतक, जल्द ही लेगा राहुल की जगह
भारत के सबसे प्रतिभाशाली युवा बल्लेबाज ने Irani Trophy के फाइनल में लगाया दोहरा शतक, जल्द ही लेगा राहुल की जगह

बता दे यशस्वी जैसवाल भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे युवा बल्लेबाज में से एक माने जाते है और उन्होंने पिछले कुछ सालों में इस बात को साबित भी किया है । आज फिर एक बार मिले मौका का उन्होंने खूब जमकर फायदा उठाया और उन्होंने 259 गेंदों में 213 रनों की पारी खेलकर सभी के ध्यान अपने तरफ खींच लिया । बता दे ये पहली बार नहीं है जब यशस्वी ने नॉकआउट मुकाबले में अच्छा प्रदर्शन किया है उन्होंने भारतीय अंडर 19 के तरफ से भी नॉकआउट मुकाबलों में 2 अर्धशतक और 1 शतक लगाया था वही रणजी ट्रॉफी के नॉकआउट में भी वो कई सारे शतक लगा चुके है ।

बढ़ सकती है केएल राहुल की मुश्किलें

तीसरे टेस्ट से ड्रॉप किए जाने के बाद अब यशस्वी जैसवाल का ये शतक भारतीय टीम के उपकप्तान केएल राहुल की और मुश्किलें बढ़ा सकता है । बता दे पिछले कुछ समय से केएल राहुल बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे है जिसके कारण उन्हें तीसरे टेस्ट मैच से पहले टीम से ड्रॉप भी किया गया और अब युवा बल्लेबाजों का अच्छा प्रदर्शन उनका मुसीबत को और बढ़ा सकता है ।

"