Yashsvi Jaiswal Ended His Own Friend'S Career By Playing A Blistering Innings Will Never Play For India In T20

Yashsvi Jaiswal: टीम इंडिया ने कल वेस्टइंडीज को चौथे टी20 मैच में 9 विकेटों से करारी शिकस्त दे दी। इस जीत के साथ भारत ने 5 टी20 मैचों की श्रंखला को 2-2 से बराबर कर दिया। इस मैच में अपना दूसरा टी20 मुकाबला खेल रहे यशस्वी जयसवाल (Yashsvi Jaiswal) ने महज 51 गेंदों में 84 रन ठोके। उनकी इस पारी के बाद टीम इंडिया के एक अन्य युवा खिलाड़ी का करियर चौपट होने की कगार पर आ जाएगा। वो खिलाड़ी कौन है, आइए विस्तार से जानें।

यशस्वी जयसवाल की एक और धमाकेदार पारी

Yashsvi Jaiswal
Yashsvi Jaiswal

भारत ने वेस्टइंडीज (IND vs WI) को कल चौथे टी20 में 9 विकेटों से परास्त कर दिया। इस जीत में उनके हीरो रहे युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (Yashsvi Jaiswal)। अपना दूसरा ही टी20 मुकाबला खेल रहे यशस्वी (Yashsvi Jaiswal) ने महज 51 गेंदों में 84 रनों की पारी खेली। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अपनी इस पारी में 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया को एक आसान जीत दर्ज करने में काफी मदद मिली।

यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ के प्यार में पागल थी रवीना टंडन!, लेकिन इस वजह से टूट गई थी शादी, सालों बाद एक्ट्रेस ने खुद बताई सच्चाई

यशस्वी की पारी ने इस खिलाड़ी का करियर किया बर्बाद

Ishan Kishan
Ishan Kishan

यशस्वी जयसवाल (Yashsvi Jaiswal) ने वेस्टइंडीज टूर पर अपने टेस्ट डेब्यू के पहले ही मैच में 171 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इसके अलावा कल चौथे टी20 में 84 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया में अपनी जगह मजबूत कर ली। हालांकि उनकी वजह से एक अन्य खिलाड़ी का करियर संकट में आ गया है। ये और कोई नहीं बल्कि एक अन्य बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन हैं। गौरतलब है कि ईशान अभी तक टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। 29 टी20 मैचों के बाद उनका औसत केवल 24.5 का रहा है। ऐसे में टीम में उनका स्थान ज्यादा समय तक नहीं रहने वाला है।

केन विलियमसन को मिला धोनी की टीम का साथ, ये 5 खिलाड़ी भी करोड़ों में बनने जा रहे CSK का हिस्सा