Ye 5 Indian Cricketer Shadi Ke Salo Baad Bhi Nahi Bane Hai Pita

Indian Cricketer: भारतीय क्रिकेट जगत में कई खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपने खेल से देश का नाम रोशन किया है। मैदान पर यह खिलाड़ी भले ही रन बनाते और विकेट झटकते नजर आते हों, लेकिन निजी जीवन में कुछ क्रिकेटर ऐसे भी हैं, जो शादी के कई साल बाद भी पिता नहीं बन पाए हैं। आज हम आपको ऐसे 5 भारतीय क्रिकेटरों (Indian Cricketer) के बारे में बता रहे हैं जिनकी शादी को काफी समय हो चुका है, फिर भी उनके घर अब तक बच्चे की किलकारी नहीं गूंजी है।

5 Indian Cricketer जो नहीं बने है अब तक पिता

Indian Cricketer
Indian Cricketer

1. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)

टीम इंडिया (Indian Cricketer) के स्टार बल्लेबाज और टी20 टीम के कप्तान “मिस्टर 360 डिग्री” के नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव ने 2016 में अपनी गर्लफ्रेंड देविशा शेट्टी से शादी की थी। दोनों की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय है। सूर्यकुमार अपने करियर के इस समय सबसे बेहतरीन दौर से गुजर रहे हैं। लेकिन निजी जिंदगी की बात करें तो शादी के 9 साल बाद भी वे पिता नहीं बने हैं। हालांकि यह पूरी तरह उनकी व्यक्तिगत पसंद है और फैंस अक्सर उनके कपल गोल्स की तारीफ करते हैं।

यह भी पढ़ें: साल 2027 WTC तक भारत के टेस्ट कप्तान-उपकप्तान घोषित, 25 वर्षीय कैप्टन, तो 28 साल का उपकैप्टन

2. संजू सैमसन (Sanju Samson)

भारतीय टीम (Indian Cricketer) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने 2018 में अपनी बचपन की दोस्त चारुलथा से शादी की थी। दोनों की जोड़ी बेहद सादगीपूर्ण है और शायद ही कभी किसी विवाद में रही हो। संजू ने अपने करियर में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन निजी जीवन में अभी तक वे और चारुलथा माता-पिता नहीं बने हैं। शादी को सात साल हो चुके हैं, और दोनों अपनी जिंदगी को निजी दायरे में ही रखते हैं।

3. दीपक चाहर (Deepak Chahar)

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricketer) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने 2022 में अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज से शादी की थी। आईपीएल मैदान पर घुटनों के बल बैठकर दीपक का प्रपोज करना आज भी फैंस को याद है। हालांकि शादी के तीन साल बाद भी उनके घर से खुशखबरी नहीं आई है। फिलहाल दीपक चोट से उबरने और अपने क्रिकेट करियर को फिर से संवारने में लगे हुए हैं।

4. मनीष पांडे (Manish Pandey)

भारतीय टीम (Indian Cricketer) के पूर्व बल्लेबाज मनीष पांडे ने 2019 में साउथ इंडियन अभिनेत्री अश्रिता शेट्टी से शादी की थी। दोनों की शादी फिल्मी अंदाज में हुई थी। मनीष घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले। शादी को अब छह साल बीत चुके हैं, फिर भी दोनों ने अभी तक फैमिली शुरू नहीं की है। दोनों सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा करते हैं।

5. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur)

“लॉर्ड ठाकुर” (Indian Cricketer) के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर ने 2023 में अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर मिताली पारुलकर से शादी की थी। दोनों की जोड़ी बेहद प्यारी मानी जाती है। हालांकि, शादी को अब दो साल हो चुके हैं, लेकिन शार्दुल और मिताली अभी तक माता-पिता नहीं बने हैं। शार्दुल इस समय घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में लगातार खेलते हुए अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि यह कपल फिलहाल करियर और स्थिर जीवन पर फोकस कर रहा है।

यह भी पढ़ें: 5 भारतीय खिलाड़ी जिनका धीरे-धीरे बर्बाद हो रहा है करियर, लंबे अरसे से हैं टीम इंडिया से बाहर

Kamakhya Reley is a journalist with 3 years of experience covering politics, entertainment, and sports. She is currently writes for HindNow website, delivering sharp and engaging stories that connect with...